Tuesday Remedies: मंगलवार के दिन किया गया ये काम दिलाता है संकट से मुक्ति, बजरंगबली के साथ शनि देव की भी होती है कृपा
Mangalwar Ke Totke: हनुमान जी को बल और साहस का देवता माना जाता है. उन्हें संकट मोचक कहा जाता है. मंगलवार के दिन कुछ खास उपायों से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं. जानते हैं इसके बारे में.
![Tuesday Remedies: मंगलवार के दिन किया गया ये काम दिलाता है संकट से मुक्ति, बजरंगबली के साथ शनि देव की भी होती है कृपा Mangalwar ke Upay Tuesday Remedies To Get Blessing of Lord Hanuman Tuesday Remedies: मंगलवार के दिन किया गया ये काम दिलाता है संकट से मुक्ति, बजरंगबली के साथ शनि देव की भी होती है कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/e6c59d406cdcc8ca5d6e10b4dd261d6e1687839301102343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mangalwar Upay: शास्त्रों में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता का माना जाता है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. माना जाता है कि मंगलवार के दिन अगर सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा की जाए तो व्यक्ति को हर संकट से मुक्ति मिल जाती है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है.
हनुमान जी को शक्ति, बल, साहस और संकट मोचन का देवता माना जाता है. मंगलवार के दिन कुछ खास उपायों से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं मंगलवार के लिए दिन किस पूजन विधि से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है. हनुमान चालीसा के पहले स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहन लें. इसका पाठ करने के लिए आसन का प्रयोग करें और ध्यान रखें कि आसन लाल रंग का होना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार या फिर शनिवार के दिन से ही शुरू करना चाहिए. इसे 40 दिनों तक लगातार करें. इसके अलावा, हर शनिवार और मंगलवार को मंदिर जरूर जाएं. इससे हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं.
हनुमान जी की पूजन विधी
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हनुमान जी की मूर्ति पर चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करना चाहिए. मंगलवार के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन और मदिरा का सेवन ना करें. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भगवान राम का नाम लें. हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि देव की भी कृपा मिलती है. हनुमान जी के भोग में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल अवश्य करें.
मंगलवार के दिन विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करने के बाद हनुमान जी की आरती करें और उनकी कृपा और आशीर्वाद की कामना करें. इससे हनुमान जी भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. हनुमान जी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें
मनुष्य को इस वजह से लेना पड़ता है पुनर्जन्म, जानें गीता के अनमोल उपदेश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)