Lord Hanuman: शास्त्रों के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन भक्त सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं. माना जाता है कि इस दिन किए गए उपायों से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. इस दिन किए गए उपायों से व्यक्ति को हर संकट से मुक्ति मिलती है. आज के दिन किए गए इन उपायों से बल और साहस बढ़ता है.
मंगलवार के उपाय
- सम्मान, बल और साहस को बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को मंगलवार का व्रत करना चाहिए. यह व्रत करने से हनुमान जी की कृपा भक्तों पर बनी रहती है. संतान प्राप्ति के लिए भी यह व्रत बहुत लाभकारी माना जाता है. यह व्रत भूत-प्रेत और बुरी शक्तियों से भी बचाता है.
- जिनकी कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर हो और शुभ फल नहीं मिल रहे हों, उन लोगों को मंगलवार का व्रत करने से लाभ होता है. इससे मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती हैं.
- मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना अति उत्तम माना जाता है. इसके पाठ से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं. हनुमान चालीसा करने से पहले स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहन लें. इसके बाद लाल रंग के आसन पर बैठ कर इसका पाठ करें. हर मंगलवार को मंदिर जरूर जाएं. इससे हनुमान जी की कृपा बरसती है.
- मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हनुमान जी की मूर्ति पर चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें. इस दिन भूलकर भी तामसिक भोजन और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मांगलवार के दिन भगवान राम के नाम का जाप करना चाहिए.
- हनुमान जी की मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाएं. इस दिन सुंदर कांड का पाठ करने से सारे कष्ट मिट जाते हैं. हनुमान जी को गुड़, चने और तुलसी के पत्ते का भोग लगाकर उनकी आरती करें. इससे काम में आ रही सारी रुकावट दूर होती है.
ये भी पढ़ें
महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमानजी की पूजा, लेकिन इन बातों का रखना होगा ध्यान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.