Amavasya Ke Upay: मार्गशीर्ष अमावस्या आज, इन उपायों से पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति, दूर होंगे कष्ट
Margashirsha Amavasya 2022 Date: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन कि गए कुछ धार्मिक कार्यों का शुभ फल मिलता है. इस दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं.
Margashirsha Amavasya 2022: सभी तिथियों में अमावस्या तिथि सबसे खास होती है. हर माह अमावस्या के दिन स्नान, दान, तर्पण करने से पूर्वजों की आत्मा तृप्त होती है. इस दिन श्राद्ध कर्म करने से उनके लिए मोक्ष के द्वार खुलते हैं. शास्त्रों में अमावस्या के दिन पूजा-पाठ और स्नान-दान का विशेष महत्व बताया गया है. आज मार्गशीर्ष अमावस्या है. ये दिन पितरों की शांति के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. आज के दिन कुछ खास उपायों से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन से सारे कष्ट दूर होते हैं. आइए जानते हैं कि आज मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन किन उपायों से अपने सारी परेशानियां दूर कर सकते हैं.
अमावस्या के आसान उपाय
- शास्त्रों के अनुसार अमावस्या के दिन हर व्यक्ति को किसी पवित्र नदी में स्नान जरूर करना चाहिए. स्नान के बाद श्राद्ध कर्म जरूर करें. ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. अगर किसी पवित्र नदी में स्नान संभव ना हो तो नहाते समय पानी में गंगाजल मिला लें.
- मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ का विशेष महत्व होता है. इस दिन जल में दूध, तिल, पुष्प, अक्षत और मिश्री एक साथ मिलाकर इसे पीपल के पेड़ पर अर्पित करें. अर्पण के समय 'पितृ देवाय नम:' मंत्र का जाप करें. इसके बाद संध्या काल में पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. अमावस्या के दिन ऐसा करने से विशेष लाभ मिलता है और पितृ दोष मुक्ति मिलती है.
- अमावस्या के दिन पौधारोपण करना भी बहुत शुभ माना गया है. आज के दिन पितरों के नाम पर कोई फलदार या छायादार वृक्ष जैसे नीम, पीपल आंवला या तुलसी का पौधा लगाएं. ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष का भय दूर हो जाता है.
- मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पितृ कवच का पाठ करने से भी पितर प्रसन्न होते हैं. इस दिन सुबह-शाम पूजा के दौरान जरूर इन स्तोत्र का पाठ करें. माना जाता है कि अमावस्या के दिन पितृ कवच का पाठ करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें
गीता में श्रीकृष्ण ने बताया है कि मन पर नियंत्रण रखना क्यों है जरुरी?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.