Mars Transit 2022 : कर्क लग्न वालों की कुंडली में मंगल 10वें भाव और 5वें भाव के स्वामी है. जो की 26 फरवरी से कुंडली में 7वें घर में विचरण करेंगे. इस दौरान मंगल करियर संबंधी ऊंचाइयां देने के मूड में नजर आएंगे. 26 फरवरी से 6 अप्रैल तक कार्यक्षेत्र में खासकर अच्छे परिणाम मिलेंगे. चाहे वह व्यापार हो या नौकरी.
फैलेगा वर्चस्व, पार्टनर की होगी उन्नति
मंगल के राशि परिवर्तन से कर्क राशि वालों के लिए बड़े राजयोग एक्टिवेट हो रहे हैं. मंगल पार्टनर के घर में उच्च के हो रहे हैं. पार्टनर, यानी जीवनसाथी, मित्र सहयोगियों को उन्नति प्राप्त होगी. यहां पर आने से मंगल रोचक नाम का राजयोग बनाएंगे, कई समय से यहां शनि भी विराजमान हैं जो की मंगल को सपोर्ट करेंगे. आपकी पर्सनालिटी लोगों को आकर्षित करने वाली होगी. आसपास आपका वर्चस्व छाएगा. हनुमान जी और महागणपति की उपासना करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होने वाला है.
अवसरों को भुनाने के लिए रहना होगा सजग
इस परिवर्तन से आपके लिए संभावनाओं के बड़े द्वार खुल रहे हैं. मंगल और शनि एक साथ जब भी होते हैं एक तरह से जो भी संभावनाएं आपके सामने आएगी उसे तुरंत भुनाना होगा. इस दौरान इस राशि के बहुत से लोग आलसी हो सकते हैं. ऐसे में आपको सजग रहने की सलाह है कहीं ऐसा न हो आलस्य के चक्कर में संभावना आपके सामने से आकर चली जाए और तुरंत निर्णय न ले पाएं. ऐसे कार्यों में लाभ हो सकता है जिसकी कोई संभावना नहीं थी. बड़ा और नया स्त्रोतों से लाभ होता हुआ दिख रहा है. ऑफिस में बॉस और सीनियर्स का पूर्ण सहयोग मिलेगा.
कार्य के सिलसिले में बनेंगे यात्रा के योग
व्यापारियों के लिए समय बेहद ही उत्तम है इस समय उन्हें यह पता होगा की ग्राहकों को कैसे सामान बेचा जाएं. व्यापारिक पार्टनर के साथ नफे नुकसान को लेकर चर्चा हो सकता है, ऐसे में सलाह है की दोनों को जिन भी स्थितियों का सामना करना पड़े इसे स्वीकार करते हुए एक दूसरे पर भरोसा रखें. मैनेजमेंट से जुडे़ कार्यों में सहयोगियों से मदद की उम्मीद कम रखनी चाहिए, हो सकता है इस दौरान जैसा आप चाह रहें हो वह उसे पूर्ण न कर पाएं. कार्य के सिलसिले में यात्रा के योग बन रहे हैं, कर्क राशि वाले लोगों के लिए अच्छा समय कहा जा सकता है.
अवसादों को लेकर रहें अलर्ट
सेहत को लेकर नकारात्मक ग्रह की निगाह आपके ऊपर रहने वाली है, ऐसे में बीपी, और पुराने रोगों को लेकर सजग रहें. मानसिक व डिप्रेशन बीमारी से जूझ रहें रोगी भी अपना विशेष ख्याल रखें. यात्रा करते समय और वाहन चलाते समय दुर्घटना से सावधानी रखनी बहुत जरूरी है.
मंगल कराएंगे मांगलिक कार्य
जीवनसाथी की सेहत को लेकर उन्हें अलर्ट रहने की सलाह देनी चाहिए, यदि वह शुगर से संबंधित बीमारी को लेकर परेशान हैं तो उन्हें दिनचर्या और डॉक्टर की सलाह लेते रहना होगा. ध्यान रहें इस दौरान दांपत्य जीवन में राई का पहाड़ न बनने पाएं, एक दूसरे से ईगों की लड़ाई विवादों को उत्पन्न करने वाली होगी, लेकिन संतान पक्ष की उन्नति की संभावनाएं नजर आ रही है. जिन लोगों की संतान विवाह योग्य है, उनके घर में मंगल मांगलिक कार्यक्रम करा सकता है. कर्क राशि के जो लोग स्वयं विवाह योग्य है उनको रिश्तों में कुछ समस्या हो सकती है, रिश्ता होते होते किन्ही कारणों से रुक सकता है. मार्च के मध्य से पारिवारिक सुखों में कमी आ सकती है. युवा वर्ग मित्रों के साथ तालमेल बनाकर चलें, छोटी छोटी बातों में स्वाभिमान की लड़ाई करना ठीक नहीं होगा.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम