Mars Transit 2022 : मिथुन राशि वालों की हो सकता है अचानक धन लाभ, शनि और मंगल की युति रिसर्च के क्षेत्र में दिलाएगी सफलता
Mars Transit 2022 : मिथुन लग्न या मिथुन राशि वालों को क्या फल देंगे मंगल जो गुरु के घर धनु से शनि के घर अपनी उच्च राशि मकर में 26 फरवरी से लेकर 6 अप्रैल 2022 तक रहेंगे.
![Mars Transit 2022 : मिथुन राशि वालों की हो सकता है अचानक धन लाभ, शनि और मंगल की युति रिसर्च के क्षेत्र में दिलाएगी सफलता Mars Transit 2022 There may be sudden monetary gains for the people of Gemini the combination of Saturn and Mars will bring success Mars Transit 2022 : मिथुन राशि वालों की हो सकता है अचानक धन लाभ, शनि और मंगल की युति रिसर्च के क्षेत्र में दिलाएगी सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/67596159d3a7d11bc7c47228a2f0afc0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mars Transit 2022 : मिथुन लग्न या मिथुन राशि वालों के लिए मंगल कौन कौन से अच्छे परिणाम लेकर आएंगे और किन-किन बातों को लेकर रहना होगा अलर्ट इसको समझते हैं. -
मिथुन में क्या कंट्रोल करते हैं मंगल
मिथुन राशि वाले लोगों के लिए मंगल उच्च के हो कर 8वें भाव में एक अद्भुत योग बना रहे हैं. 8वें भाव अचानक घटनाओं को दिखाता है जैसे- धन लाभ हानि क्योंकि मंगल धर्म व लाभ के स्वामी जो वर्तमान समय में कुंडली के 8वें भाव में विराजमान हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में आपको अचानक लाभ व हानि देखने को मिल सकती है. पैतृक संपत्ति व वसीयत से जुड़े हुए काम यदि पेंडिंग है तो इस दौरान वह पूरे हो जाएंगे. इस दौरान धन संबंधी सभी समस्याओं का निवारण होता दिखाई दे रहा है. यदि पहले से धन आगमन संबंधी समस्याएं थी तो अब वह ठीक होंगी. आय के स्रोत बढ़ेंगे.
विवादों से बनाए रखनी होगी दूरी
क्रोध को लेकर संयम बरतने की आवश्यकता रहेगी, मंगल के पास पहुंचते ही अग्नि का ताप बढ़ेगा, जोकि आपको क्षणिक क्रोध के चंगुल में फंसा सकता है. दूसरों के विवादों में कुछ समय के लिए न ही बोले तो बेहतर होगा, अन्यथा लोग अपना उल्लु सीधा कर आपको विवादों में फंसा देंगे. इस समय स्वभाव में तेजी देखने को मिलेगी, ध्यान रहें यह तेजी किसी फैसले को लेते समय अप्लाई न करें. जहां एक ओर मंगल का साथ मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर शनि भी आपको रूल कर रहें हैं, ऐसे में अहंकार और क्रोध में निर्णय गलत हो सकते हैं.
पदोन्नति और काम में मिलेगा लाभ
नौकरी पेशा लोगों को अचानक पदोन्नति संबंधी अच्छी खबर मिल सकती है. जो लोग भी इंश्योरेंस सेक्टर, फाइनेंस स्टॉक मार्केट व स्पैकुलेट इंडस्ट्रीज में हैं या इससे संबंधित कोई काम करते हैं उन्हें मंगल का परिवर्तन लाभ दिलाएगा. सिक्योरिटी से संबंधित व स्पाइस में है उनके लिए भी बहुत अच्छा रहेगा. मंगल और शनि दोनों ही प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और साइंस के प्लानेट है, ऐसे में जो लोग भी साइंटिफिक रिसर्च के क्षेत्र में सर्विस करते हैं उनके लिए अच्छा समय है. अनाज के व्यापारियों को लाभ मिलता दिख रहा है. यदि स्टॉक आदि पर निवेश करने का प्लान कर रहें हैं तो इस दौरान कर लेना लाभकारी सिद्ध होगा. रियल एस्टेट का बिजनेस करने वालों को लाभ मिलेगा. अच्छे बायर और भूमि से संबंधित अटका कार्य इस दौरान पूरा हो सकता है.
रक्त विकारों के प्रति न करें लापरवाही
रक्त से संबंधित विकारों को लेकर अलर्ट रहने की सलाह है, तो वहीं जिनको खून की कमी है वह इस दौरान खानपान व डॉक्टर की सलाह पर दवाइयों का सेवन करें. पाइल्स की बीमारी से जूझ रहे लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए. अधिक लम्बे समय तक बैठकर कार्य करने वाले कुछ समय एक्सरसाइज व योग अवश्य करें. वर्तमान में पोस्चर टेढ़ा हो सकता है, हो सकता है आप अधिक झुक कर चले. साइटिका से संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
नए मेहमान का हो सकता है आगमन
बड़े भाई-बहन और मित्रों का सहयोग आर्शीवाद के रूप में इस दौरान प्राप्त होगा. जिससे छोटी- छोटी समस्याओं के हल उनके सहयोग से ही मिल जाएंगे. मित्रों से कोई सहयोग चाहिए तो इस दौरान मित्रों की मदद ली जा सकती है. पारिवारिक सदस्यों के साथ वैचारिक मतभेद रहेंगे. घर के सबसे बड़े का आर्शीवाद मिलेगा. कुल में शुभ समाचार मिलने की संभावना है, जिसमें की नए मेहमान का आने की संभावनाएं अधिक नजर आ रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)