Mars Transit in Pisces 2022 : मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में विशेष ग्रह माना गया है. मंगल को साहस, भूमि, युद्ध और तकनीक आदि का कारक माना गया है. मंगल जब राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव मेष से मीन राशि तक के लोगों पर पड़ता है. 17 मई 2022 को प्रात: 9 बजकर 52 मिनट पर कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. मीन राशि में मंगल का गोचर 27 जून 2022 तक रहने वाला है. इस दौरान इन राशि वालों को जॉब, करियर, सेहत और इन चीजों पर विशेष ध्यान देना होगा.
- मिथुन राशि(Gemini )- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. अनावश्यक खर्चों पर रोक लगानी होगी, नहीं तो घर का बजट बिगड़ सकता है.
- सिंह राशि (Leo)- क्रोध से दूर रहने का प्रयास करें. स्वयं को शांत रखने की कोशिश करें. शत्रु सक्रिय रहेंग और हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. सचेत रहें. अनैतिक कार्यों को करने से बचें.
- कन्या राशि (Virgo)- धन की बचत करने में मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है. अधिक धन का व्यय मानसिक तनाव का कारण भी बन सकता है. इस स्थिति से बचने का प्रयास करें.
- मकर राशि (Capricorn)- रणनीति बनाकर कर महत्वपूर्ण कार्यों को करने से सफलता मिलने की संभावना बन सकती है. मान सम्मान प्राप्त हो सकता है. क्रोध और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें.
- धनु राशि (Sagittarius)- लक्ष्य को प्राप्त करने में मुश्किल आ सकती है. योजना बनाकर कार्य करें. समय के महत्व को समझना होगा. धन के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी.
- मीन राशि (Pisces)- नए कार्य आरंभ कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित कर सकते हैं. बॉस का सहयोग प्राप्त होगा. गलत आदतों से दूर रहने का प्रयास करें.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Jyeshta Month 2022 : जेठ का महीना है श्रेष्ठ, इस चीज का दान जीवन के सभी कष्टों को करेगा दूर