Mars Transit 2022 : आज से 'मंगल' ग्रह कुंभ राशि में करेंगे गोचर, इन राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
April 2022, Mangal Gochar, Mars Transit 2022: मंगल को उग्र ग्रह माना गया है. 7 अप्रैल को मंगल का राशि परिवर्तन हो रहा है, जाने इन राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. जानते हैं राशिफल (Rashifal) .
![Mars Transit 2022 : आज से 'मंगल' ग्रह कुंभ राशि में करेंगे गोचर, इन राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं Mars Transit 2022 these zodiac signs problems may increase after 3 days know horoscope Mars Transit 2022 : आज से 'मंगल' ग्रह कुंभ राशि में करेंगे गोचर, इन राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/3896f34d4c86f7f0ddfeec44ceb8b0a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
April 2022 , Mangal Gochar, Mars Transit 2022 : अप्रैल का महीना विशेष है. इस माह का पहला राशि परिवर्तन 7 अप्रैल को होने जा रहा है. इस दिन सेना, युद्ध, ऊर्जा, भूमि, रक्त आदि के कारक माने जाने वाले मंगल का गोचर कुंभ राशि में होने जा रहा है. इन तीन राशि वालों के लिए मंगल का यह बड़ा परिवर्तन कैसा रहेगा, आइए जानते हैं राशिफल.
वृषभ राशि (Taurus)- वृष राशि के लोगों के लिए मंगल का यह गोचर आपके दशम भाव में होने जा रहा है. कुडंली का यह भाव करियर और बिजनेस का माना गया है. मंगल इस भाव में अच्छा फल प्रदान करने जा रहे हैं. यदि जॉब छूट गई है तो नई जॉब की तलाश पूरी हो सकती है. तकनीक आदि के क्षेत्र से जुडे़ लोगों को लाभ हो सकता है. इस दौरान परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. ओवर टाइम करने से घबराएं नहीं. धन लाभ परिश्रम पर ही टिका हुआ है. इसलिए इसमें कमी न आने दें. इस दौरान आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. आलस से दूर रहकर इन अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करें. इस दौरान मान सम्मान भी वृद्धि होगी. हर प्रकार के विवादों से बचें.प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.
April 2022 Horoscope : करियर और आर्थिक दृष्टि से अप्रैल का महीना इन राशि वालों के लिए है विशेष
सिंह राशि (Leo)- मंगल का गोचर आपकी सातवें भाव में होने जा रहा है. कुंडली का यह भाव दांपत्य जीवन, साझेदारी और विदेशी संबंधों के बारे में भी बताता है. यहां पर मंगल का बैठना कई मामलों में विशेष फल प्रदान कर सकता है. जो लोग जॉब कर रहे हैं तो उन्हें प्रमोशन मिल सकता है. जॉब में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. इसलिए धैर्य बनाएं रखें. प्रतिद्वंदी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. क्रोध और विवाद की स्थिति से बचें. अचानक धन लाभ हो सकता है. जीवनसाथी से विवाद की स्थिति बन सकती है. इससे बचने का प्रयास करें. गलत लोगों की संगत से बचें.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए मंगल तीसरे भाव में विराजमान हो कर साहसी बना रहे हैं. कुंडली का तीसरा भाव कम्युनिकेशन, भाई-बहन, पराक्रम आदि का कारक माना गया है. मंगल का गोचर आपके लिए जॉब, बिजनेस में अच्छा फल प्रदान करने जा रहा है. इस दौरान धन लाभ और मान सम्मान में वृद्धि होगी. यात्राओं का भी योग बना हुआ है. धन के मामले में कुछ बड़े फैसले भी ले सकते हैं. आय से अधिक धन का व्यय मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश करने के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे. जानकार लोगों की मदद से निवेश से लाभ कमा सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. घर में मांगलिक कार्यों में भाग ले सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. अनुशासित जीवन शैली को अपनाने का समय आ गया है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)