Mars Transit : कन्या राशि वाले जोश में न खोएं होश, उच्च का मंगल दे सकता है अति उत्साह, धैर्य रखें वरना बिगड़ जाएगा काम
Mars Transit : मंगल का कैसे लाभ ले सके और इसके खराब परिणाम से बचा जा सके इसको समझना चाहिए.
![Mars Transit : कन्या राशि वाले जोश में न खोएं होश, उच्च का मंगल दे सकता है अति उत्साह, धैर्य रखें वरना बिगड़ जाएगा काम Mars Transit Do not lose your senses in the enthusiasm of Virgo zodiac high Mars can give great enthusiasm Mars Transit : कन्या राशि वाले जोश में न खोएं होश, उच्च का मंगल दे सकता है अति उत्साह, धैर्य रखें वरना बिगड़ जाएगा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/bf3cb7e29d4787245f22bbebb8df4e29_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mars Transit : कन्या लग्न और राशि वालों मंगल आयु के भाव और पराक्रम के भाव को कंट्रोल करने वाले होते हैं वैसे कन्या लग्न वालों के लिए मंगल बहुत कारक ग्रह नहीं है. 26 फरवरी से 6 अप्रैल तक मंगल ग्रह जो अपनी उच्च राशि मकर में रहेंगे. यह मंगल जिस जगह से संचरण करेंगे वह स्थान कन्या राशि या कन्या लग्न वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए कन्या वालों को 6 अप्रैल तक बहुत सजग रहते हुए मंगल का कैसे लाभ ले सके और इसके खराब परिणाम से बचा जा सके इसको समझना चाहिए.
अति उत्साह बिगाड़ सकता है काम
मंगल की उच्चता के कारण आपके अंदर उत्साह में वृद्धि होगी एक बात का विशेष ध्यान रखना है की अति उत्साह बिल्कुल नहीं रखना चाहिए अन्यथा आप के बनते हुए कार्य बिगड़ सकते हैं.कोई भी व्यक्ति आपको उकसा सकता है इसलिए आपको जोश के साथ साथ होश भी रखना होगा. दो लोगों के विवाद में आपको बीच में नहीं पड़ना चाहिए अन्यथा अपयश प्राप्त हो सकता है. मंगल का परिवर्तन आपको क्रिएटिव बनाएंगा. दिमाग की काफी तेजी के साथ कार्य करेगा. मन व मस्तिष्क में भटकाव की स्थिति को कंट्रोल करके रखना होगा. इस दौरान क्रोध बढ़ने की भी आशंका है, इसलिए कुछ देर मेडिटेशन व इष्ट का ध्यान लगाना अच्छा साबित होगा. मार्च के मध्य में मन नकारात्मक प्रवृत्ति की ओर आकर्षित हो सकता है, ऐसे में किसी तंत्र-मंत्र के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. पूर्व जन्म के पुण्यों को एक्टिव करने का समय चल रहा मंगल के साथ अन्य ग्रहों की युति बड़े परिणाम दिला सकती है. आपके द्वारा लिए गए निर्णय अच्छे परिणाम देंगे. लेकिन धन का आगमन उसमें थोड़ी बहुत कमी दिखाई दे रही है. अवरोध आएंगे, परन्तु बुद्धि तीव्र रहेगी.
जल्दबाजी में पड़ सकते हैं लेने के देने
एक से अधिक आय के रास्ते बनते नजर आ रहे हैं. करियर के क्षेत्र में गलत निर्णयों से बचने के लिए जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें, अन्यथा इस दौरान लेने के देने पड़ सकता है. ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आपको बाद में पछताना पड़े. किसी को भी बिना सोचे समझे उधार धन भी नहीं देना चाहिए, अतिविश्वास करना भी नुकसान दे सकता है आंख बंद कर भरोसा करना इस कहावत अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत को सत्य साबित कर देगा.
नौकरी में रखें फूंक फूंक कर कदम
नौकरी में बदलाव को लेकर जल्दबाजी न करें. कोई भी निर्णय लेते समय फूंक फूंक कर कदम रखना चाहिए. आजीविका के क्षेत्र में निर्णयों को बहुत सूझबूझ और दूरदृष्टि के साथ लेना होगा. जॉब करने वाले लोगों को अच्छा आईडिया बॉस का दिल जीत सकता है क्योंकि बॉस की प्रसन्नता से ही आपके उन्नति के द्वार खुलेंगे. व्यापारियों के लिए मंगल का परिवर्तन अच्छा साबित होने वाला है. वहीं जो लोग नया व्यापार करने की प्लानिंग बना रहे थे उन्हें इसकी शुरुआत कर देनी चाहिए. प्रतियोगिता की तैयारी करने वालों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए, परीक्षा से पूर्व रिवीजन अवश्य करें अतिविश्वास में परीक्षा में धोखा खा सकते हैं. अभिभावक बच्चों की संगत और संस्कार पर पैनी निगाह रखें. छात्र अपनी शिक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे.
गर्भवती महिलाओं को रहना होगा सजग
दांपत्य जीवन में आपसी मतभेद देखने को मिल सकते हैं ऐसे में मतभेद तक बात ठीक है लेकिन मनभेद की स्थिति नहीं उत्पन्न होगी चाहिए. जीवनसाथी को यदि ऑथराइटिस से संबंधित दिक्कतें है तो उन्हें डॉक्टर के संपर्क में रहने की सलाह दें. प्रेम संबंधों को संभालकर चलने की सलाह है, एक दूसरे पर शंका और छोटे-छोटे विवादों को हवा न दें.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)