Mars Transit In Cancer June 2021: कर्क राशि में मंगल ग्रह का होने जा रहा है प्रवेश, मंगल को शुभ बनाने के लिए करें ये उपाय
Mars Transit In Cancer June 2021 : मिथुन राशि को छोड़कर मंगल ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहा है. मंगल का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा. मंगल ग्रह को शुभ बनाने के लिए ये उपाय कर सकते हैं.
Mangal Gochar 2021 : ज्योतिष शास्त्र में मंगल को उग्र ग्रह माना गया है. नवग्रहों में मंगल को सेनापति का दर्जा प्राप्त है. मंगल का शुभ होना जीवन में लक्ष्यों को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाता है. मंगल व्यक्ति को साहसी बनाता है. लक्ष्य की प्राप्ति में साहस की विशेष भूमिका होती है.
मंगल का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. ज्येष्ठ मास में मंगल का राशि परिवर्तन कुछ मामलों में विशेष प्रभाव डालेगा. 2 जून को पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. कुंभ राशि में गुरू के साथ चंद्रमा की युति गजकेसरी योग का निर्माण कर रही है.
कर्क राशि में मंगल का गोचर
कर्क राशि में मंगल का गोचर मेष से मीन राशि तक के जातकों को प्रभावित करेगा. कर्क राशि में मंगल सबसे कमजोर हो जाता है. ज्योतिष गणना के अनुसार मंगल ग्रह 2 जून 2021 को प्रात: 6 बजकर 39 मिनट पर मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. कर्क राशि में मंगल का गोचर 20 जुलाई, 2021 तक रहेगा.
मंगल अशुभ हो तो जीवन में आती है ये परेशानियां
मंगल अशुभ होने से व्यक्ति के स्वभाव और आचरण पर भी प्रभाव पड़ता है. मंगल जब अशुभ होता है तो जीवन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है-
- भाई बहनों से संबंध प्रभावित होते हैं.
- संतान प्राप्ति में बाधा आती है.
- क्रोध के कारण संबंध और कार्य प्रभावित होते हैं.
- दांपत्य जीवन में तनाव और कलह की स्थिति बनती है.
- मंगल दोष बनता है.
- तलाक का कारण भी बनता है.
- विवाद की स्थिति बनाता है.
- व्यक्ति झगड़ा करने पर आतुर रहता है.
मंगल के उपाय
मंगल को शुभ बनाना बहुत ही जरूरी है. मंगल के खराब होने से जॉब, करियर, बिजनेस, लव रिलेशनशिप और दांपत्य जीवन में बाधाएं आती है. मंगल ग्रह को ऐसे शुभ बना सकते हैं-
- मंगल के दोष को दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
- बड़े भाई बहनों से संबंध मधुर रखना चाहिए.
- गुड़ खाना चाहिए.
- आंखों में सफेद सुरामा लगाएं.
- सूर्य भगवान को जल दें.