मंगल गोचर 2022: शनि की राशि में होने जा रहा है मंगल का राशि परिवर्तन, इन राशियों की बढ़ सकती हैं परेशानी
मंगल गोचर 2022: मकर राशि में मंगल ग्रह राशि परिवर्तन मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा. आइए जानते हैं इन राशियों का राशिफल.
राशिफल, मंगल राशि परिवर्तन 2022 : पंचांग के अनुसार 26 फरवरी 2022,शनिवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की दशमी की तिथि को दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर ग्रहों के सेनापति मंगल राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. मंगल का यह गोचर अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन राशियों पर इस राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं, राशिफल.
मेष राशिफल (Aries Horoscope)- मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह को माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल को सेना, युद्ध, ऊर्जा, तकनीक, भूमि और रक्त आदि का कारक माना गया है. मेष राशि वालों को मंगल का यह राशि परिवर्तन अति महत्वपूर्ण ह. इस दौरान जॉब आदि के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. प्रमोशन से लेकर जॉब बदलने तक की स्थिति बन सकती है. जॉब और करियर की दृष्टि से मंगल का गोचर आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. इस दौरान गलत कार्यों को करने से बचें. लोभ की स्थिति मुसीबत में डाल सकती है. दूसरों की निंदा करने से बचें. लव पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.सेहत का ध्यान रखें.
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- वृषभ राशि वालों के लिए मंगल गोचर कुछ मामलों में शुभ समाचार लेकर आ रहा है. आय में वृद्धि हो सकती है. यदि कोई नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो इसके लिए समय अच्छा है. योजना बनाकर कार्य करने से उत्तम फल प्राप्त होंगे. सेहत को लेकर सावधान रहें. क्रोध और अंहकार से दूर रहें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. विवाद की स्थिति से बचें. विवाद की स्थिति मुसीबत में डाल सकती है. पिता की सेहत का ध्यान रखें. मान सम्मान में वृद्धि होगी. करियर के लिए मंगल गोचर अच्छा साबित होगा. नई जॉब की तलाश पूरी हो सकती है.
मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- मिथुन राशि वालों को सावधान रहने की जरुरत है. मंगल के कारण स्वभाव में परिवर्तन आ सकता है. स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें. मधुर वाणी का प्रयोग करें. धन की हानि हो सकती है. धन के निवेश में सावधानी बरतें. जल्दबाजी से नुकसान उठाना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जीवन साथी से विवाद और तनाव की स्थिति बन सकती है. इससे बचने का प्रयास करें. विद्यार्थियों को लक्ष्य पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. धैर्स बनाए रखें. बड़ों का आदर सम्मान करें. गलत संगत से दूरी बनाकर रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.