मंगल ग्रह को भूमि पुत्र के रूप में जाना जाता है. ज्योतिष में इसे ग्रहों का सेनापति माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में ये ग्रह मजबूत होता है वो लोग ताकतवर, साहसी और निडर होते हैं. 26 फरवरी को दोपहर 2 बजे के करीब मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेगा. इस राशि में इसकी युति शनि से होगी. कुछ राशि वालों के लिए मंगल का मकर राशि में गोचर शुभ साबित होगा तो कुछ के लिए परेशानी देने वाला. यहां आप जानेंगे किन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर लाभप्रद साबित होगा.


मेष राशि: करियर में आपको सफलता प्राप्त होगी. कड़ी मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. कार्यस्थल में आपके काम की जमकर तारीफ होगी. आप हर चुनौती का डटकर सामना कर सकेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. वाहन या मकान की खरीदारी कर सकते हैं.


वृषभ राशि: इस राशि वालों के लिए भी ये गोचर शुभ साबित होगा. इस राशि के नौकरीपेशा जातकों और व्यापारी जातकों दोनों को लाभ प्राप्त होगा. धन लाभ कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. कार्यस्थल पर आपकी छवि मजबूत होगी. विदेश जाने का मौका मिल सकता है.


कन्या राशि: आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आपके काम की कार्यस्थल पर जमकर तारीफ होगी. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा.


वृश्चिक राशि: इस अवधि में कड़ी मेहनत का आपको भरपूर लाभ प्राप्त होगा. नई नौकरी मिलने की संभावना है. इनकम बढ़ सकती है. आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आने की संभावना है. परिवार में सुख और समृद्धि बनी रहेगी.


धनु राशि: आपके करियर में वृद्धि मिलेगी. अच्छा धन कमाने में सफल रहेंगे. किसी पुराने निवेश से लाभ प्राप्त होता नजर आ रहा है. व्यापारियों के लिए ये समय विशेषतौर पर अनुकूल रहने वाला है. दुश्मनों को परास्त करने में सफल रहेंगे.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: