10 August 2022 Special day: मंगल ग्रह (Mars Transit 2022) राशि परिवर्तन करने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार मंगल को एक अहम ग्रह माना गया है. जिसका संबंध साहस, ऊर्जा, रक्त, युद्ध, भूमि आदि से भी है. पंचांग के अनुसार मंगल का यह राशि परिवर्तन कब हो रहा है, जानते हैं.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार 10 अगस्त 2022 को मेष राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर मंगल, वृषभ राशि में आ जाएगा. मंगल का यह गोचर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
शुक्र की राशि में मंगल का राशि परिवर्तन (Mars Transit in Taurus 2022)
10 अगस्त को जिस राशि में मंगल का प्रवेश हो रहा है, वो शुक्र की राशि है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है, जो लव रोमांस, मनोरंजन, फैशन और लग्जरी लाइफ आदि का भी कारक है.
दांपत्य जीवन में आ सकती हैं परेशानी (Problems in Married Life)
वृषभ राशि में मंगल का आन कुछ मामले में शुभ फल प्रदान करेगा, लेकिन दांपत्य जीवन में ये कुछ परेशानी दे सकता है. वृषभ, धनु, मीन राशि वाले इस दौरान जीवनसाथी से बहस न करें. अनबन की स्थिति में क्रोध करने की स्थिति से भी बचें.
लव रिलेशनशिप में बन सकती है ब्रेकअप की स्थिति (Breakup in Love Relationship)
मंगल का गोचर लव रिलेशनशिप के लिए अच्छा नहीं है. इस दौरान सिंह, वृश्विक और तुला राशि वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है. ईमानदार रहने की जरूरत है. अहंकार और क्रोध से दूर रहें नहीं तो प्रेम संबंधों में दिक्कत आ सकती है. ब्रेकअप की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
मंगल के उपाय (Mangal Upay)- मंगल को शांत रखने के लिए हनुमान जी की पूजा सबसे उपुयक्त बताई गई है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की चोला चढ़ाएं और हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करें.
August 8 Special Day: 8 अगस्त का दिन, धार्मिक दृष्टि से है बेहद महत्वपूर्ण, बन रहे हैं कई शुभ योग
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.