Mars Transit : वृश्चिक लग्न और राशि वालों के लिए अंतरिक्ष में मंगल का राशि परिवर्तन बहुत ही सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। मंगल धनु राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश 26 फरवरी को करेंगे और यहां पर 6 अप्रैल तक रहेंगे। वृश्चिक वालों के लिए मंगल बहुत ही खास है मंगल के पास आत्म बल शारीरिक क्षमता प्रतिरोधक क्षमता स्वास्थ्य शत्रुओं पर विजय पाना निरोग ता जैसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों को कंट्रोल करने का दायित्व सेनापति मंगल के पास है। वृश्चिक वालों के स्वामी मंगल होते हैं इसलिए यह प्राया शुभ परिणाम ही देते हैं। मंगल का यह संचरण वृश्चिक वालों के लिए किस प्रकार शुभ होगा और उन्हें किन किन बातों को लेकर सचेत रहना होगा इसको समझते हैं। 


मंगल मजबूत करेगा नेटवर्क


मंगल वृश्चिक बालों के लिए नेटवर्क बढ़ाने वाले हैं इस समय मंगल मकर राशि में आते ही जनसंपर्क बढ़ाएंगे। अपने नेटवर्क को एक्टिवेट करके रखना होगा जितना अच्छा आपका जनसंपर्क होगा उतना ही आप भाग्यशाली होंगे। होली का त्यौहार निकट है इस की शुभकामनाएं सभी को फोन से या प्रत्यक्ष दया कर देना चाहिए कुछ समय अपने संबंधों को देंगे तो निश्चित रूप से यही संबंध आपके भविष्य में अच्छी भूमिका निभाते हुए आपको लाभान्वित करेंगे। 


करियर में सफलता के साथ मिलेगा सम्मान


प्रयासों को सफलता मिलेगी, ऐसे में सभी कार्यों को मन लगाकर करना चाहिए.  होली के पश्चात मति भ्रमित हो सकती है, समय समय पर वरिष्ठों से सलाह लेते रहना चाहिए, कुछ ग्रहों का कांबिनेशन आपको भ्रम में डाल सकता है.  जो लोग पुलिस, फौज व अन्य  सैन्य की नौकरी करने के लिए परिश्रम कर रहे हैं उन्हें प्रतियोगिता में सफलता हासिल होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है. जो लोग पहले से ही ऐसी संस्थाओं में हैं वे वहां अपना परचम लहराएंगे. साथ ही पदोन्नति या कोई पुरस्कार व सम्मान मिलने की संभावना है. जो विद्यार्थी खेल, सैन्य में जुड़ने के लिए प्रयासरत हैं उनके लिए समय बहुत ही अच्छा लाभ मिलता नजर आ रहा है. होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने की प्लानिंग करने वालों को इस दौरान एडमिशन आदि कर लेना चाहिए. नौकरी में मन चाहे परिवर्तन व कार्य आपकी झोली में आकर गिर सकते हैं.


मिलेगी विजय


इस राशि के स्वामी मंगल है, जो की शत्रुओं का दमन करने वाले होंगे. विरोधी आपके सामने टिक नहीं पाएंगे. कोर्ट कचहरी से संबंधित केस के फैसले आपके हित में देने वाले हैं. इसके प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही है. लोन के लिए आवेदन किया हुआ है. जो कार्य नहीं बन रहे थे वो मंगल का पर्दापण आपके कार्यों को पूरा करने वाले हैं. मंगल वृश्चिक राशि वालों के लिए ऊर्जा का भंडार लेकर आ गए हैं. इसी ऊर्जा से सकारात्मक विचारों  का जन्म होगा जिससे नकारात्मक चीजों से मुक्ति मिलेगी. 


पुराने विवाद होंगे समाप्त 


पारिवारिक जीवन में सुखद और सकारात्मक परिवर्तन आता दिख रहा है, पुराने विवादों को खत्म करने में सफल होंगे. छोटे भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा, यदि उन्हें आपकी आवश्यकता पड़े तो भी उनकी मदद करने में आपको पीछे नहीं हटना चाहिए. इस दौरान उनका कोई स्पेशल दिन पड़े तो शुभकामना और उपहार अवश्य दें. 


यह भी पढ़ें: