Mars Transit: मीन लग्न और मीन राशि वालों के लिए मंगल भाग्य विधाता होते हैं. इन्हीं की कृपा से भाग्य फलित होगा और भाग्य के अतिरिक्त पूर्व जन्म से आने वाले संस्कार भी हनुमान जी की कृपा से प्राप्त होते हैं. बैंक बैलेंस और सांसों का बैलेंस भी मंगल के अधीन है. मंगल कर्मक्षेत्र से होते हुए लाभ के घर में प्रवेश 26 फरवरी को करते हुए 6 अप्रैल तक यहां पर रहेंगे. इन 44 दिनों में मीन वालों को किस तरीके के लाभ प्राप्त होंगे और अधिक क्या करना चाहिए जिससे यह और ज्यादा लाभान्वित हूं और मंगल के जो नकारात्मक प्रभाव है, उनको लेकर किस तरीके से बचाव किए जा सकते हैं. इन सभी विषयों को विस्तार से समझते हैं.
बड़े भाई का मार्गदर्शन देगा लाभ
बड़े भाई से तालमेल अच्छा रखना है, उनका समय-समय पर मार्गदर्शन लेते रहें. मंगल आपकी वाणी को तीखा कर सकते हैं ऐसे में कबीर का दोहा याद रखना होगा- ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोये. औरन को शीतल करे आपहुं शीतल होए.. क्योंकि जैसा आप दूसरों को बोलेंगे वैसा ही प्रतिउत्तर में आपको भी सुनने को मिलेगा.
करियर चमकेगा, मिलेंगे नए अवसर
कार्यक्षेत्र में स्थितियां काफी मजबूत होती दिखाई देंगी जिन लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट रुका हुआ है उनको भी बहुत जल्दी शुभ समाचार प्राप्त होगा नई जगह से नौकरी का भी ऑफर आ सकता है. आपके बिग बॉस का सहयोग पूरा रहेगा और साथ ही परिवार का भी पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा जो लोग व्यापार करते हैं, उनके लिए भी समय बहुत अच्छा चलेगा. जो कारोबारी खाने पीने से संबंधित उत्पाद का कार्य करते हैं उनको अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा इसके अतिरिक्त विद्युत उपकरण सर्जरी के उपकरण एवं ज्वलनशील पदार्थों का कारोबार करने वालों को और अच्छे नए अवसर प्राप्त होते दिखाई देंगे, जिसका कि उन्हें पूरे उत्साह के साथ लाभ उठाना चाहिए. अपने व्यापार का विस्तार करने का प्लान कर रहे हैं तो यह समय सर्वोत्तम रहेगा.
मिलेगा रुका हुआ धन
पहले से चल रही प्लानिंग पर कार्य करना स्टार्ट कर देना चाहिए, लाभ के स्थान पर बैठकर मंगल आपको लाभ ही लाभ कराने के मूड में नजर आ रहे हैं. धन का अच्छा कांबिनेशन बन रहा है, जो भी आपके धन से संबंधित काम अटके थे वह पूरे हो सकते हैं. इस दौरान जिनको उधार दिया था उनसे वापस मांग लेना चाहिए. पिछले दिनों से जो धन से संबंधित कार्य लंबित चल रहे थे, मंगल के प्रवेश करते हुए वह अब बनना शुरू हो जाएंगे. लाभ तक पहुंचने के लिए आपको कठोर मेहनत तो करनी ही है, ध्यान रहें अवसर तो आपको मिलेगा लेकिन इससे प्राप्त करना आपकी जिम्मेदारी है.
हाथों की करनी होगी केयर
स्वास्थ्य को लेकर अपने शरीर के जोड़ों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. जोड़ों में दर्द जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप व्यस्तता के कारण खानपान में लापरवाही करते हैं, तो इसमें सुधार करने की तत्काल आवश्यकता है. फलों का सेवन अधिक से अधिक करें.अपने हाथों की केयर करनी चाहिए, हाथ में चोट लग सकती है. बिजली से संबंधित कोई भी कार्य बिना जानकारी के न करें अन्यथा घायल हो सकते हैं. जिन लोगों का रक्तचाप अधिक रहता है, उनको इस दौरान ध्यान रखना चाहिए और नमक का सेवन कम करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: