Mars Transit: मकर वालों के नेतृत्व क्षमता का लोग मानेंगे लोहा, क्रोध पर रखना होगा कंट्रोल, जानिए मंगल की उच्चता के कैसे होंगे मकर वालों परिणाम
Mars Transit : किन बातों को लेकर बहुत सावधान रहना है और किस क्षेत्र में अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग करते हुए अत्यधिक लाभ लेना है इन सभी विषयों पर विस्तार से समझते हैं.
मंगल ग्रह अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए इसे अंगारक कहते हैं इसके अतिरिक्त भूमिपुत्र भी कहा जाता है. मंगल मकर लग्न और मकर राशि वालों के कमाई और सुख को कंट्रोल करते हैं और जीवन में यह दो चीजें सबसे महत्वपूर्ण है कि आप कितना कमाते हैं और कितना आप सुखी हैं सुख और समृद्धि को कंट्रोल करने वाले मंगल है.
मंगल देने वाले मंगल ग्रह 26 फरवरी से 6 अप्रैल तक आपकी लग्न वह आपकी राशि पर ही विराजमान रहेंगे इसी राशि मकर में मंगल सबसे ज्यादा पावरफुल हो जाते हैं. इसलिए आपको किन बातों को लेकर बहुत सावधान रहना है और किस क्षेत्र में अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग करते हुए अत्यधिक लाभ लेना है इन सभी विषयों पर विस्तार से समझते हैं.
पर्सनालिटी को करना होगा और डिवेलप
मंगल आपके लिए शारीरिक ऊर्जा, आत्मविश्वास, अहंकार, क्रोध, वीरता जैसे गुणों का प्रतिनिधित्व करेंगे. मंगल मांग्लय का प्रतीक है. मंगल किसी भी चीज को बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सद्गुणों का विकास हो और दुर्गुण न बढ़े. मंगल आपको पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के कई अवसर प्रदान करेंगे इसलिए आपको संकोच त्याग कर मुखर रूप से अपने गुणों को प्रदर्शित करना चाहिए.
प्रबंधन क्षमता का मानेंगे सब लोहा
मंगल का यह परिवर्तन मकर वालों के लिए करियर में अच्छे परिणाम देने वाला होगा अपनी टीम का नेतृत्व बहुत अच्छी तरीके से करेंगे जिससे जिस कंपनी में आप कार्य करते हैं उसको लाभ होगा जिससे आपकी उन्नति के रास्ते खुलेंगे. जो लोग मेडिकल क्षेत्र में कार्य करते हैं उनके लिए और अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं इसके अतिरिक्त पुलिस सेना व अन्य सहायक सैन्य विभागों में जो लोग कार्य करते हैं उनको 6 अप्रैल तक अच्छा लाभ हो सकता है और यदि इस दौरान विभागीय पदोन्नति के लिए कोई परीक्षा है तो उसमें सफलता मिलने की प्रबल संभावनाएं बनेगी.
सेहत का रखना होगा ख्याल
मकर वालों को अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा विशेषकर सीने में जलन एसिडिटी होना कब्ज जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अधिक एसिडिटी ही मुख्य कारण होगा सभी बीमारियों का. जिन लोगों को पहले से अल्सर की समस्या है उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए. खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए अप्रैल तक बाहर की खाद्य सामग्री का सेवन करने से बचना चाहिए विशेषकर तला भुना अधिक मिर्च वाली चीजें आपको दिक्कत दे सकती हैं. पानी का अधिक सेवन करना आपके लिए लाभकारी रहेगा. जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या है उनको सिर दर्द इस दौरान अधिक हो सकता है इसके लिए सर्वोत्तम उपाय भरपूर नींद लेना ठीक रहेगा.
पास हो असलाह तो रहें सतर्क
एक विशेष बात यह है कि जिन लोगों के पास किसी भी प्रकार का शस्त्र है- जैसे रिवाल्वर पिस्टल बंदूक या धारदार चीज को बहुत सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए. बच्चों की पहुंच से दूर रहना चाहिए और यह भी ध्यान रखें कि अत्यधिक क्रोध आने पर इसका दुरुपयोग न हो जाए इसको लेकर विशेष अलर्ट रहना चाहिए. किसी भी लड़ाई झगड़े में आपको बीच में नहीं पड़ना है ऐसे उस स्थान से दूर रहे जहां पर मारपीट होने की आशंका हो.
यह भी पढ़ें: