Mars Transit: तुला राशि वालों को खराब वायरिंग करानी होगी ठीक, घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर रहना होगा सचेत
Mars Transit: तुला राशि वालों के लिए सुख समाज पर सबसे अधिक प्रभाव देगा. इसके अतिरिक्त किन किन क्षेत्रों में क्या प्रभाव मिलेंगे. आइये इसको समझते हैं.
Mars Transit: तुला लग्न और तुला राशि वालों के लिए ग्रहों के सेनापति मंगल दांपत्य जीवन मित्रों और व्यापारिक पार्टनर के क्षेत्र को कंट्रोल करते हैं. इसके अतिरिक्त मंगल के पास तुला वालों के कोष यानी बैंक को कंट्रोल करते हैं. मंगल तुला वालों के लिए बहुत योगकारक नहीं होते हैं. मारक प्रभाव रखते हुए मंगल अपना फल देते हैं, लेकिन यह मारकता रखता व्यक्तिगत कुंडली में मंगल की स्थिति के अनुसार घटती व बढ़ती रहती है. 26 फरवरी से 6 अप्रैल के बीच में मंगल का उच्च का होना तुला वालों के लिए सुख समाज पर सबसे अधिक प्रभाव देगा इसके अतिरिक्त किन किन क्षेत्रों में क्या प्रभाव मिलेंगे इसको समझते हैं
ऑफिस में मिलेगा सहयोग
तुला लग्न व राशि वालों के लिए उनको ऑफिस में सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा टीम वर्क में काम करने से बहुत अच्छे परिणाम आते दिखाई देंगे। यदि आप टीम को लीड करते हैं तो बहुत अधिक क्रोध करने से बचना चाहिए छोटी-छोटी गलतियों को सुधारने के लिए अपनी टीम को प्रोत्साहित करना चाहिए। वही जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए अपने व्यापार को विस्तार करने का अच्छा समय है। खास तौर पर ज्वलनशील पदार्थों पेट्रोल, तेल, बिजली से संबंधित उपकरण का व्यापार करने वालों को नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे उनके व्यापार में नई ऊर्जा प्राप्त होगी.
अग्नि दुर्घटना से रहे अलर्ट
तुला वालों को अपने घर में बिजली से संबंधित सभी उपकरणों की जांच करनी चाहिए साथ ही घर की वायरिंग में यदि कोई खराबी हो तो उसे टालने के बजाय तत्काल ठीक कराना चाहिए। मंगल का परिवर्तन और अपनी उच्च राशि में संचरण करना घर में अग्नि दुर्घटना की आशंका को भी बनाता है घर के सभी सदस्यों को इस बात से अवगत कराते हुए उन्हें सचेत रहने की सलाह देनी चाहिए. साथ ही घरेलू विवादों को भी शांत रखने का पूरा प्रयास करना चाहिए घर में अत्यधिक अग्नि क्रोध के रूप में भी घर के वातावरण में आग लगा सकती इसलिए घर का वातावरण शांत रहे पारिवारिक सदस्यों में प्रफुलता और प्रेम बना रहे इस बात का प्रयास करना होगा।
जीवनसाथी की उन्नति
उच्च का मंगल जीवनसाथी के करियर में उन्नति के द्वार खुलेगा। यदि पुरुष की तुला राशि या लग्न है और उनकी पत्नी जॉब करती हैं तो बहुत संभावनाएं हैं कि जल्द ही उनको पदोन्नति के शुभ समाचार प्राप्त हो इसके अतिरिक्त नई नौकरी मिलने की भी प्रबल संभावनाएं दिखाई देंगी। यदि वह ग्रहणी है और वह कोई स्टार्टअप डालना चाहती हैं तो उनके लिए यह अच्छा अवसर होगा। स्त्री की तुला राशि या तुला लग्न है तो तो पति को नए अवसर प्राप्त होंगे।
प्रॉपर्टी से होगा लाभ
यदि कोई प्रॉपर्टी बेचना चाहते हैं और काफी लंबे समय से बेचने का प्रयास कर रहे हैं तो अब आपको सफलता मिलती दिखाई देगी बेचने से होने वाले मुनाफे को सही जगह निवेश करना भी आपके लिए एक जिम्मेदारी भरा कार्य होगा। आपको इस बात का प्रयास करना चाहिए की विक्रय से आया धन सही जगह लगे। सुख साधनों में वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें: