Mangal Gochar 2024: ज्योतिशास्त्र में मंगल को अग्नि प्रधान ग्रह बताया गया है. इसका स्वभाव उग्र है. ग्रहों में इसे सेनापति माना गया है. जिसका संबंध ऊर्जा, साहस, हिंसा, युद्ध आदि से है. ऐसा मान्यता है कि जून में होना वाला मंगल का गोचर तापमान में वृद्धि का कारक बनता है.


इसलिए जून में गर्मी (Heat wave) की तपिश बढ़ सकती है. नौतपा पहले से ही चल रहा है. ऐसे में मंगल का गोचर मौसम (Weather) में बदलाव का कारक बन सकता है. 1 जून को मंगल अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष (Aries) में प्रवेश करेंगे, वह यहां 12 जुलाई तक रहने वाले हैं. मंगल का असर कुछ राशियों के लिए मुसीबत लेकर आ सकता है-


मंगल गोचर 2024 ये राशियां संभलकर रहें (Mangal gochar 2024 Never do these things)



  • मेष राशि (Aries) - मंगल आपकी राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ये समय प्रतिकूल रहेगा. बात-बात पर आपको गुस्‍सा आ सकता है. तनाव की स्थिति बन सकती है. भाई-बहनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है. वाणी पर काबू रखें. विवाद की स्थिति बने तो वहां से दूर हो जाएं, नहीं तो धन, सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. कमजोर मंगल आंखों की परेशानी, पथरी की समस्या, हाई ब्लड प्रेशर जैसी परेशानी उत्पन्न कर सकता है. इसलिए सेहत के मामले में विशेष ध्यान देने की जरुरत है. मंगल का गोचर कुछ मामलों में शुभ फल भी प्रदान करने जा रहा है.

  • वृश्चिक राशि (Scorpio) - वृश्चिक राशि वालों के लिए भी मंगल का गोचर विशेष है. मंगल आपकी राशि के स्वामी हैं. मंगल का राशि परिवर्तन आपके लिए तरक्की की अवसर लेकर आ रहा है. धन के मामले में लाभ हो सकता है. लेकिन सेहत से जुड़ी दिक्कतों को अनदेखा न करें. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें. क्रोध को काबू में रखें. निर्णय सोच समझ कर लें. दूसरों की बुराई करने से बचें.

  • मीन राशि (Pisces)- मंगल का गोचर मीन राशि वालों के लिए कई समस्याएं पैदा कर सकता है. ऑफिस में विवाद की संभावनाएं हैं, उच्च अधिकारियों के साथ रिश्तों में तनाव बढ़ेगा. पिता के साथ भी मतभेद हो सकते हैं. पैसों को लेकर चिंतित रहेंगे. धन हानि भी हो सकती है. लेन-देन न करें. लंबी यात्राएं करने से बचें. हनुमान जी की पूजा करें, मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.


Astro Tips: ग्रहों के अनुसार घर में लगाएं पेड़, दूर होंगे दोष, लक्ष्मी जी हो जाएंगी प्रसन्न


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.