Masik Shivaratri March 2023: मासिक त्योहारों में शिवरात्रि का व्रत और पूजन का बहुत महत्व माना जाता है. 20 मार्च यानी आज इस माह की मासिक शिवरात्रि है. हिन्दू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि साल के हर महीने में एक बार मनाते हैं. पुराणों के अनुसार इस दिन व्रत करने से का हर मुश्किल काम आसान हो जाते हैं.


खासतौर से जिन लोगों के विवाह में दिक्कतें आ रही हों. उन्हें मासिक शिवरात्रि का व्रत और पूजा जरूर करनी चाहिए. इससे मनचाहा वर का वरदान प्राप्त होता है और शीघ्र विवाह तय होने के भी योग बनते हैं. आइए जानते हैं कि आज के दिन शंकर को भगवान को किस तरह प्रसन्न किया जा सकता है.



मासिक शिवरात्रि की पूजन विधि


मासिक शिवरात्रि वाले दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद किसी मंदिर में जा कर भगवान शिव और उनके परिवार (पार्वती, गणेश, कार्तिक, नंदी) की पूजा करनी चाहिए. जल, शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद और दही से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें. मान्यता है कि इन चीजों से रुद्राभिषेक करने से भोलेनाथ अत्यंत प्रसन्न होते हैं. बेलपत्र को अच्छे तरीके से साफ करके ही शिवलिंग पर अर्पित करें.


इसके बाद भगवान धुप, दीप, फल और फूल आदि से शिव भगवान की पूजा करें. शिव पूजा करते समय आप शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें. अगले दिन भगवान शिव की पूजा करें और दान आदि करने के बाद अपना व्रत खोलें.


शिवरात्रि के पूजन का समय मध्य रात्रि होता है. भगवान् शिव की पूजा रात को 12 बजे के बाद करें और शिव के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से हर तरह की आर्थिक परेशानी दूर होती है. सच्चे मन और पूरी निष्ठा से भोलेनाथ की पूजा करने से मनवांछित फल मिलते हैं. मासिक शिवरात्रि के दिन शिव पार्वती की पूजा करने से जल्द विवाह तय होता है.


ये भी पढ़ें


22 मार्च से गजकेसरी राजयोग चमकाएगा इन राशियों की किस्मत, हर क्षेत्र में होगा लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.