Masik Shivratri 2023 Date: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का खास महत्व होता है. इस दिन व्रत रखते हुए भगवान शिव की उपासना करते हैं. शिवरात्रि हर महीने की कृष्ण चतुर्दशी को मनाते हैं. साल 2023 में फाल्गुन माह की मासिक शिवरात्रि 18 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग में हर साल में 12 शिवरात्रि होती हैं, लेकिन इनमें से दो शिवरात्रि को खास महत्व दिया जाता है. इनमें सबसे प्रमुख फाल्गुन मास की मासिक शिवरात्रि होती है, जिसे महाशिवरात्रि भी कहा जाता है. देवों के देव महादेव को समर्पित होने की वजह से इस माह की शिवरात्रि बेहद पवित्र मानी जाती है.


धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं और उन्हें उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. जिन लोगों पर महादेव की कृपा होती है, उनके जीवन में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है.


फाल्गुन मासिक शिवरात्रि 2023 कब है?


हिंदू पंचांग के अनुसार,फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा  जाता है. इस बार फाल्गुन मासिक शिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023 दिन शनिवार को है. चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी 2023 दिन शनिवार रात 08 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर फरवरी 19 फरवरी  2023 को 04:18 PM बजे तक है.



  • फाल्गुन माह चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ : 18 फरवरी 2023 को 08:02 PM बजे

  • फाल्गुन माह चतुर्दशी तिथि समाप्त : 19 फरवरी 2023 को 04:18 PM बजे


फाल्गुन मासिक शिवरात्रि व्रत और पूजा का महत्व


धार्मिक मान्यता है कि इस मासिक शिवरात्रि पर किया गया कोई भी अनुष्ठान, व्रत विफल नहीं जाता है. इसका लाभ भक्तों को जरूर मिलता है. इस व्रत रखते हुए जो महादेव का अभिषेक करता है उसे जीवन में कभी  दुख, दर्द, दरिद्रता, संकट, भय आदि सभी समाप्त हो जाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन रात्रि जागरण कर शिवोपासना से कुंवारी कन्याओं को योग्य वर की प्राप्ति होती है. साथ ही शादीशुदा लोगों को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है. महाशिवरात्रि के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप विशेष लाभदायी रहता है.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.