Masik Shivratri 2024: साल की पहली मासिक शिवरात्रि आज, इस पूजन विधि से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ
Masik Shivratri January 2024: आज साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि है. आज के दिन ही प्रदोष व्रत पड़ने के कारण इस दिन का महत्व और बढ़ गया है. जानते हैं आज किस तरह भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है.
![Masik Shivratri 2024: साल की पहली मासिक शिवरात्रि आज, इस पूजन विधि से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ Masik Shivratri January 2024 Pradosh Vrat Lord Shiva Pujan Vidhi Daan Significance Masik Shivratri 2024: साल की पहली मासिक शिवरात्रि आज, इस पूजन विधि से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/be5a2a4333940ac410d2dd2263380bbd1704349697267499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Masik Shivratri: आज 9 जनवरी को साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि है. हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन व्रत रखकर सच्चे मन से शिव जी की आराधना करने से जीवन की सारी मुश्किलें दूर हो जाती हैं. इस दिन रुद्राभिषेक करना अति उत्तम माना जाता है. आज मासिक शिवरात्रि पर प्रदोष व्रत का भी अद्भुत संयोग बन रहा है. ऐसे में खास पूजन विधि से आज शिव जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है. आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर किस पूजन विधि से भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है.
इस पूजन विधि से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ
मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान करना चाहिए. घर के पास किसी मंदिर में जाकर भगवान शिव और उनके परिवार की पूजा करें. मंदिर में जाकर शिवलिंग का पूजन अवश्य करें. शिवलिंग का जल,शुद्ध घी,दूध,शक़्कर,शहद और दही से रुद्राभिषेक करें. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक करने से भोलेनाथ अत्यंत प्रसन्न होते हैं. इसके बार शिवलिंग पर बेलपत्र,धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं. धुप,दीप,फल और फूल से भोलेनाथ की पूजा करें.
आज के दिन शिव की आराधना करते समय आप शिव पुराण,शिव स्तुति,शिव अष्टक,शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें. अगर आप मासिक शिवरात्रि का व्रत रखते हैं तो शाम के समय आप फलहार कर सकते हैं. अगले दिन स्नान के बाद भगवान शिव की पूजा करें और दान आदि करने के बाद अपना उपवास खोलें.
शिव जी के साथ करें बजरंगबली की आराधना
मासिक शिवरात्रि आज मंगलवार के दिन पड़ने की वजह से इसका महत्व और बढ़ गया है. शिवरात्रि का पूजन मध्य रात्रि के समय होता है. आज शिव चालीसा के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी जरूर करें.ऐसा करने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. आज के दिन सच्चे मन और पूरी निष्ठा से भोलेनाथ और हनुमान जी की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस दिन सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. मासिक शिवरात्रि के दिन शिव पार्वती की पूजा करने से हर तरह के कर्जों से छुटकारा मिलता है.
ये भी पढ़ें
साल की पहली मासिक शिवरात्रि पर बना अद्भुत संयोग, इन लोगों पर कृपा बरसाएंगे भोलेनाथ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)