Masik Shivratri 2023: इस दिन मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, इस खास पूजन विधि से प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ
Masik Shivratri May 2023: शिव पुराण के अनुसार सच्चे मन से मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. इस दिन खास पूजन विधि से भोलनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं.
Masik Shivratri Date 2023: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. मासिक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. सभी मासिक त्योहारों में शिवरात्रि के व्रत और पूजन को बहुत फलदायी माना गया है. इस दिन व्रत करने से हर मुश्किल काम आसान हो जाता है.
शिवरात्रि को शिव और शक्ति के संगम का पर्व माना जाता है. भोलेनाथ को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए यह दिन बहुत उत्तम माना जाता है. इस माह की मासिक शिवरात्रि 17 मई, बुधवार के दिन मनाई जाएगी.
इस पूजन विधि से प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ
मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें और व्रत-पूजा का संकल्प लें. संभव हो तो इस दिन किसी शिव मंदिर में जा कर भगवान शिव और उनके परिवार (पार्वती, गणेश, कार्तिक, नंदी) की पूजा करें. अगर मंदिर नहीं जा सकते तो घर पर ही सच्चे मन से इनकी आराधना करें. इस दिन जल, शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद और दही से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें. माना जाता है कि रुद्राभिषेक से भोलेनाथ अत्यंत प्रसन्न होते हैं.
शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं. बेलपत्र को चढ़ाने से पहले इसे अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए. अब आप भगवान शिव की धुप, दीप, फल और फूल से पूजा करें. भोलेनाथ के पूजन में शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें. इस दिन अन्न नहीं ग्रहण करना चाहिए. संध्या के समय आप फलहार कर सकते हैं. अगले दिन भगवान शिव की पूजा और दान करने के बाद ही अपना उपवास खोलें.
ध्यान रखें कि शिवरात्रि का पूजन मध्य रात्रि के समय होता है. भगवान शिव की पूजा रात को 12 बजे के बाद करना विशेष फलदायी होता है. शंकर जी की पूजा के समय श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से उपासक की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
मासिक शिवरात्रि व्रत के लाभ
इस दिन सच्चे मन और पूरी निष्ठा से भगवान शिव की पूजा और उनका स्मरण करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन शिव-पार्वती की पूजा करने से व्यक्ति को हर तरह के कर्जों से मुक्ति मिलती है. इस दिन व्रत करने से हर मुश्किल काम आसान हो जाता है. मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत करने से कन्याओं को मनोवांछित वर मिलता है और विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.
ये भी पढ़ें
तुलसी के पास दिया जलाने से दूर होती हैं बुरी शक्तियां, मिलते हैं कई लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.