Mata Lakshmi: माता लक्ष्मी को समृद्धि की देवी कहते हैं. माना जाता है कि मां नारायणी की कृपा से सारी परेशानियों का निवारण हो जाता है. घर में पैसे की कमी नहीं होती और सुख शांति भी बनी रहती है. माता लक्ष्मी पूजन विधि में प्रसाद, व्रत, दान-पुण्य के अलावा लक्ष्मी जी के 12 नामों का उच्चारण करने और मंत्र का जाप करने से देवी प्रसन्न होती हैं और भक्तजनों को आशीर्वाद देती हैं. आइए जानते हैं कि माता लक्ष्मी के वो 12 नाम और जादुई मंत्र कौन कौन से हैं. 


ये हैं माता लक्ष्मी के 12 नाम (Lakshmi 12 Naam Hindi)


लक्ष्मी द्वादशनाम स्तोत्रम् में माता लक्ष्मी को 12 नामों से संबोधित किया गया है. इन 12 नामों का जाप करने से भक्त को स्थिर लक्ष्मी यानी धन, संतान सुख मिल सकता है और दरिद्रता दूर होती है. ये हैं माता लक्ष्मी के 12 नाम - 



  1. ईश्वरी (Ishwari)

  2. कमला  (Kamla)

  3. लक्ष्मी (Lakshmi)

  4. चला  (Chala)

  5. भूति   (Bhuti)

  6. हरिप्रिया (Haripriya)

  7. पद्मा (Padma)

  8. पद्मालया (Padmalaya)

  9. संपद् (Sampada)

  10. रमा (Rama)

  11. श्री (Shri)

  12. पद्मधारिणी (Padmadharini)


इन नामों के साथ इस मंत्र का भी करें जाप (Maa Laxmi Mantra)


1. ईश्वरीकमला लक्ष्मीश्चलाभूतिर्हरिप्रिया। पद्मा पद्मालया सम्पद् रमा श्री: पद्मधारिणी।।


द्वादशैतानि नामानि लक्ष्मी संपूज्य य: पठेत्। स्थिरा लक्ष्मीर्भवेत्तस्य पुत्रदारादिभिस्सह।।


2. ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।


यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है. इस मंत्र के जाप से सुख-समृद्धि आती है. 


3. ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।


अगर आप जिन्दगी में आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं इस मंत्र का उच्चारण करें. इस मंत्र से आपकी आर्थिक स्थिति सुधरनी शुरू हो जाएगी. 


4. ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।


यह श्री लक्ष्मी महामंत्र है. इसके जाप से सुख-समृद्धि के साथ ही धन लाभ भी होता है.


5. श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।


मां देवी लक्ष्मी के इस मंत्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.


6. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:


अगर किसी कार्य में सफलता हासिल नहीं हो रही है तो मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए.


7. लक्ष्मी नारायण नम:


सुखी दांपत्य के लिए मां देवी लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए. 


8. या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥


सभी संकटों से मुक्ति पाने के लिए इस मंत्र का जाप करना शुभ होता है. इस मंत्र के उच्चारण से सुख, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है. 


यह भी पढ़िए   - Fitkari Ka Totka: फिटकरी का टोटका चमकाता है भाग्य, होती है खूब तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.