Mata Lakshmi: माता लक्ष्मी को धन, संपत्ति और वैभव की देवी कहा जाता है. लक्ष्मी मां की कृपा से लोगों को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होता है. शुक्रवार का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन व्रत रखने और विधि पूर्वक पूजा करने से पुण्य प्राप्त होता है. माता नारायणी जिस पर प्रसन्न हो जाती है उसका जीवन आराम, मान-सम्मान और ऐश्वर्य से भर जाता है और सुख की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं माता लक्ष्मी को खुश करने के उपाय. 


लक्ष्मी जी को खुश करने के उपाय (Lakshmi Ji Ke Upay)



  • शुक्रवार के दिन सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन कर, स्नान कर स्वच्छ सफेद या गुलाबी वस्त्र धारण करें. इसके बाद श्रीयंत्र व मां लक्ष्मी के चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें. कमल का पुष्प मां लक्ष्मी को अर्पित करना लाभकारी साबित होगा. 




  • जब भी घर से किसी भी खास काम से निकलें, तो निकलने से पहले थोड़ा मीठा दही खाकर निकलें. इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

  • अगर आपके काम में अवरोध आ रहा है, तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी डालें. 

  • शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा ये सब महालक्ष्मी को विशेष प्रिय है. शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर माता को अर्पित करें.

  • अगर पति-पत्नी में तनाव रहता है तो शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाएं.

  • घर में स्थायी सुख-समृद्धि हेतु पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालने से घर में लंबे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है.

  • घर में बार-बार धनहानि हो रही हो तो घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी दीपक जलाना चाहिए. दीपक जलाते समय मन ही मन यह कामना करनी चाहिए कि भविष्य में घर में धनहानि का सामना न करना पड़ें. जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए.

  • संपत्ति और संतान की प्राप्ति चाहते हैं, तो गजलक्ष्मी मां की उपासना करें. इससे संतान की प्राप्ति भी होगी और संपत्ति में भी बढ़ोतरी होती है. 


ये भी पढ़ें   - Lakshmi Narayan Yoga: शुक्र और बुध की युति से बना लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.