May Horoscope 2023: सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के गोचर से मई में कई राशियों को होगा अप्रत्याशित लाभ, हर काम में मिलेगी सफलता
May Horoscope 2023: मई महीने में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र चार ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. वहीं कर्क, कन्या जैसे कुछ राशियों के लिए तो यह बेहद लाभदायक साबित होगा.
![May Horoscope 2023: सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के गोचर से मई में कई राशियों को होगा अप्रत्याशित लाभ, हर काम में मिलेगी सफलता May Horoscope 2023 sun venus mars and mercury rashi Parivartan in may month know lucky for which zodiac sign May Horoscope 2023: सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के गोचर से मई में कई राशियों को होगा अप्रत्याशित लाभ, हर काम में मिलेगी सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/c114c2f693deaa1f7f593b051b2934c51682926409345466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
May Horoscope 2023 in Hindi: मई महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा और ग्रह-नक्षत्रों के लिए भी यह महीना खास होने वाला है. इस महीने एक नहीं बल्कि पूरे चार ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा. लेकिन ज्योतिष की माने तो ग्रहों की चाल से मई का महीना कुछ राशियों से लाभप्रद साबित होगा. जानते हैं किन राशियों के लोगों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है मई का महीना.
मई में चार ग्रहों का गोचर
मई में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र ग्रह गोचर करेंगे. 2 मई 2023 को दोपहर 01:46 पर सुख के कारक शुक्र अपनी स्वराशि वृषभ से निकलकर मिथुन में गोचर करेंगे. बुधवार 10 मई 2023 को मंगल का दोपहर 01:44 पर कर्क राशि में गोचर होगा. इस दौरान बुध ग्रह अपनी चाल बदलते हुए मेष राशि में उदय होंगे और इसी राशि में मार्गी होंगे. ग्रहों के राजा सूर्य सोमवार 15 मई 2023 को 11:58 पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. ग्रहों की बदलती चाल का प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभ फलदायी रहेगा. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
- वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वाले लोगों के लिए मई का महीना बहुत ही बढ़िया रहेगा. इस माह आपकी इच्छाएं पूरी होगी और काम में सफलता मिलेगी. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा और धन लाभ के भी योग बनेंगे. माता-पिता और भाई-बंधुओं का सहयोग मिलगा. नौकरी-व्यवसाय में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी.
- कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले लोगों के लिए मई का महीना बेहतर रहेगा. आपको इस महीने किसी कार्य के लिए लंबी या फिर छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव रहेगा और उलझे काम सुलझने लगेंगे. बीते दिनों से आप जिन परेशानियों से घिरे थे. इस महीने उन परेशानियों से निजात मिलेगा.
- कन्या राशि (Virgo): मई का महीना आपके लिए कई मायने में लाभकारी साबित होगा.कन्या राशि वाले लोगों को इस महीने लाभ के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. करियर और नौकरी-पेशा के लिए आपको कई बेहतर मौके मिलेग, जिससे आपको अप्रत्याशित लाभ होगा.
- मीन राशि (Pisces): आपके लिए यह महीना शुभता और सफलता वाला साबित होगा. इस माह कुछ ऐसे काम होंगे, जिसका बड़ा लाभ आपको न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य में भी मिलता रहेगा. घर-परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा. प्रियजनों का घर पर आना जाना रहेगा और बाहर घूमने जाने की भी योजना बन सकती है. नौकरी से जुड़े लोगों के प्रमोशन के भी योग हैं.
ये भी पढ़ें: Weekly Panchang 2023: मई का पहला सप्ताह धर्म-कर्म की दृष्टि से है विशेष, जानें साप्ताहिक पंचांग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)