Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 11 जनवरी 2021 को पौष कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है. यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती की समर्पित है. चंद्रमा इस दिन वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं मीन राशि का आज का भविष्यफल.


मीन राराशिफल( Pisces Horoscope)


आज का स्वभाव: मीन राशि वालों को आज मानिसक तनाव हो सकता है. आज यदि अवसरों का लाभ उठाना है तो आपको तनाव और भ्रम की स्थिति से उभरना होगा. आज लाभ के साथ हानि का योग भी बना हुआ है. आज वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. लेन-देन के मामले में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें, हानि उठानी पड़ सकती है. आज जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. गलत कार्यों को न करें. सकारात्मक सोचें. लव पार्टनर को प्रसन्न रखने में आज आप सफल रहेंगे.


सेहत: मीन राशि वाले सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. आज सेहत का पूरा ध्यान रखें. आज पुराना रोग परेशान कर सकता है वहीं चोट लगने की भी संभावना बनी हुई है. आज खानपान पर नियंत्रण रखें, पौष्टिक और संतुलित डायट आपके लिए हितकर रहेगी.


करियर: मीन राशि वाले मानसिक तनाव को कम करने की कोशिश करें नहीं तो ऑफिस के कार्यों में पूरा मन नहीं लगेगा. आज प्रतिद्वंदी भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. काम अधिक होने के कारण व्यस्तता रहेगी. बिजनेस में लाभ की स्थिति बनी हुई है. नए कार्यों से लाभ हो सकता है. पार्टनर को प्रसन्न रखें.


धन की स्थिति: मीन राशि के जातक आज धन के मामले में सावधानी बरतें आज निवेश करने का अच्छा समय है. अचानक लाभ हो सकता है. नियमों का पालन करें नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. आज कर्ज लेने और देने से बचें.


आज का उपाय: मीन राशि वाले आज भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. आज मासिक शिवरात्रि का पर्व है. इस दिन पूजा करने से आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी. आज गाय की सेवा करें और हरा चरा खिलाएं.


Masik Shivratri 2021: 11 जनवरी को है मासिक शिवरात्रि का पर्व, बना रहा है विशेष योग,जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त


Shani Dev: शनि कब होगें वक्री? शनि वक्री होने से इन राशियों की बढ़ेंगी परेशानी, अभी से आरंभ कर दें उपाय