मीन राशिफल 2020 : मीन राशि वालों को रखना होगा अपने क्रोध पर नियंत्रण
इस वर्ष मीन राशि वालों को आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण करना होगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान न हों. फरवरी से आपके सपने साकार होने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे.

मीन राशि का स्वभाव: मीन राशि वाले मित्रता बहुत जल्दी करते हैं. ये चंचल स्वभाव के होते हैं. इनमें निस्वार्थ भावना होती है. दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते है भले ही इनका नुकसान क्यों न हो जाए. ये संवेदनशील और भावुक होते हैं. आने वाले खतरे को पहले ही भांप लेना इनकी खूबी होती है. लेकिन उपाय करने के मामले में ऐसे लोग थोड़े कमजोर होते हैं. ये अपनी क्षमताओं को कमतर आंकते हैं. जो इन्हे नुकसान पहुंचाती हैं. इस राशि के लोग वफादार होते हैं. इन्हे समझने की क्षमता अच्छी होती है. किसी भी कार्य को बहुत जल्द सीख लेते हैं. मौके के मुताबिक ये अपने आप में बदलाव भी ले आते हैं. ये पढ़ने लिखने में अच्छे होते हैं. शिक्षा के क्षेत्र मेंं इन्हें अच्छी सफलता मिलती है. धन के मामले में यह लोग बेहतर होते हैं.
राशि अक्षर: दी,दू,दे,दो,चा,ची,झ,त्र,ञ तत्व: जल रंग: चमकीला गुलाबी, नीला, बैंगनी, जामुनी, समुद्री हरा दिन: गुरुवार, सोमवार स्वामी: गुरु विवाह और भागीदारी के लिए उत्तम: कन्या भाग्य अंक: 3, 7, 12, 16, 21, 25, 30, 34, 43, 52
मीन राशि: 2020 में आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण करना होगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान न हों. फरवरी से आपके सपने साकार होने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. मार्च से जून तक आपको अपने रोज़गार के लिए बहुत मेहनत करनी होगी. कारोबार में उन्नति होगी और मेहनत करने में संतोष और आनन्द की प्राप्ति होगी. बच्चों की पढ़ाई में अव्वल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा, वहीं जुलाई और अगस्त में प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों को सफलता प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं. जो महिलाएं जोड़ों के दर्द से परेशान हैं उनको इस वर्ष अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना होगा. मर्ज बढ़ने की आशंका. रक्तचाप एवं मधुमेह के मरीजों को प्राकृतिक चिकित्सा से लाभ होगा. सितंबर और अक्टूबर में खर्च अधिक होंगे, धन का अनावश्य व्यय नहीं करें. इसके अलावा धन हानि जैसे चोरी, कीमती वस्तु के खो जाने जैसी स्थितियों का भी सामना करना पड़ सकता है. अक्टूबर में कोई बड़ी डील होते होते रुक सकती है जिसको लेकर आपको निराशा हो सकती है, लेकिन नवंबर में होने वाला लाभ निराशा दूर कर देगा. जिन लोगों का विवाह कई समय से टल रहा है इस वर्ष संपन्न होने की संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

