Pisces Monthly Horoscope December 2023: मीन राशि वालों के लिए दिसंबर 2023 का महीना सौगात लेकर आएगा. इस महीने आपके बिजनस को ग्रोथ मिलेगी. कुंवारे लोगों के जीवन में किसी नए व्यक्ति का आगमन होगा. विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है. इस माह स्वास्थ्य को लेकर कोई चूक ना करें. जानते हैं मीन राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना (Pisces December 2023 Rashifal).
मीन व्यापार और धन (Pisces Monthly Business Horoscope)
- 27 दिसंबर तक बुध तक सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह समय नई सौगात लेकर आएगा.
- 24 दिसंबर तक गुरु-शुक्र का दृष्टि सम्बध रहने से आपके बिजनेस पूंजी में इजाफा होगा, जो आपके ग्रोथ में सहायक होगा.
- 27 दिसंबर तक बुध-गुरु का नवम-पंचम राजयोग रहने से आपकी अलग marketing tricks अब सफलता का स्वाद लेगी व आपको धन लाभ होगा.
- शनि का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष व राहु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके बिजनेस पार्टनर बेशक आप चुने लेकिन पारिवारिक सदस्यों के साथ कि गई बिजनेस डील में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि नौकरी-पेशा (Pisces Monthly Job-Career Horoscope)
- गुरु का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कार्यक्षेत्र पर आपकी कार्य करने की क्षमता आपको ख्यति दिलाएगी.
- राहु का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे कार्यक्षेत्र पर समय का उचित मैनेजमेंट का सूत्र जरूर बांध लें वरना समस्या हो सकती है.
- 27 दिसंबर तक बुध का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा बेरोजगार लोगों के लिए नई जगह नई जॉब लेकर आएगी और आपका सपना जल्द पूरा होगा.
- 15 दिसंबर तक नवम भाव में व 28 दिसंबर से दशम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे पेशेवर स्तर आपके द्वारा लिए गए कदम आपको सफलता दिलाएंगे.
मीन फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Pisces Monthly Family and Love Horoscope)
- 24 दिसंबर तक शुक्र पापकर्त्तरी दोष में रहेगा जिससे पार्टनर के साथ कुछ चीजों पर बहस हो सकता है इसलिए समझदारी रखें.
- 24 दिसंबर तक गुरु-शुक्र का दृष्टि सम्बध रहने से पारिवारिक जीवन में परिवार के साथ लिए गए फैसले आपको सफलता दिलाएगा.
- 27 दिसंबर तक बुध का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे कुंवारे लोगों को अब पार्टनर मिलने के प्रबल असार हैं.
मीन राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Pisces Monthly Education & Sports Horoscope)
- 27 दिसंंबर तक मंगल का पंचम भाव नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इंट्रांस की तैयारी कर रहे विद्यार्थी के लिए समय अनुकूल है जल्द ही आपको खुशखबरी मिलेगी.
- गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे स्कूल वाले विद्यार्थी छुट्टियों पर अपने EQ IQ Level पर काम करें.
- राहु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपको किसी private institute से पढ़ने या पढ़ाने काो ऑफर प्राप्त हो सकता है.
मीन राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Pisces Monthly Health & Travel Horoscope)
- शनि की सातवीं व दशवीं दृष्टि षष्ठ भाव व नवम भाव पर होने से आप अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई चूक ना करें, आपने सुना ही होगा सावधानी हटी दुर्घटना घटी.
- अष्टम भाव में 24 दिसंबर तक शुक्र स्वगृही होकर विराजमान होने, गुरु की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से आपका सोची गई जगह पर यात्रा की योजना अब पूरी होगी.
मीन राशि वालों के लिए उपाय (Pisces Rashi December 2023 Upay)
12 दिसंबर देव पितृकार्ये भौमवती अमावस्या पर- हनुमान मंदिर मे हनुमान जी को चोला चढ़ाएं फिर हनुमान जी के पेर का सिंदूर अपने सिर पर लगाए व बेसन से बनी मिठाई का दान करें.
16 दिसंबर मलमास पर- अगर आप अपने करियर को एक ऊंचे मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं, तो मलमास के दौरान प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- ईशानः प्राणदः प्राणो ज्येष्ठः श्रेष्ठः प्रजापतिः। हिरण्यगर्भो भूगर्भो माधवो मधुसूदनः।।
16 दिसंबर मलमास पर- अगर आप अपने करियर को एक ऊंचे मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं, तो मलमास के दौरान प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- ईशानः प्राणदः प्राणो ज्येष्ठः श्रेष्ठः प्रजापतिः। हिरण्यगर्भो भूगर्भो माधवो मधुसूदनः।।