Meen Rashifal January 2024: मीन राशि वालों के लिए जनवरी 2024 का महीना अनुकूल साबित होगा. खासकर कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत के बूते ऊंचाई पर जाएंगे. लेकिन आपसे कोई चूक न हो, इस बाक का ध्यान रखें. सेहत के प्रति भी अवेयर रहने की जरूरत है. पहले से वैवाहिक जीवन में चल रही गलतफहियां इस महीने खत्म हो सकती है. आइए जानते हैं मीन राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Pisces January 2024 Rashifal).


मीन व्यापार और धन (Pisces Monthly Business Horoscope)



  • 06 जनवरी तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे इस महीने में कोई बेस्ट बिजनस स्किल्स और नोलेज वाला बन्दा आपके साथ आपके बिजनस में जुड़ सकता है.

  • एकादश भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा. इससे इस महीने होने वाले एक्सपेंसेज एकबारगी आपको चिंता में डाल सकते हैं.

  • 06 जनवरी तक नवम भाव में व 18 जनवरी से दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा. जिसके प्रभाव से मार्केट पर पकड़ और आपकी वर्किंग स्ट्रेटजी आपको इस महीने अच्छा खासा फायदा दिला सकते हैं.

  • 07 जनवरी से गुरु-बुध का नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे बिजनस में न्यू इनोवेटिव आइडियाज अप्लाई करने वगैरह में ज्यादा इंटरेस्ट इस माह ना लें तो ही बेहतर रहेगा.



मीन राशि नौकरी-पेशा (Pisces Monthly Job-Career Horoscope)




  • 13 जनवरी तक सूर्य का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इस महीने आप के सार्थक प्रयास से प्राइवेट जॉब आसानी से मिल सकता है.

  • 14 जनवरी से सूर्य पापकर्त्तरी दोष में रहेगे, जिससे आपकी सेलेरी, इंक्रीमेंट या प्रमोशन के चांसेज हैं. लेकिन हो सकता है आपकी किसी छोटी लापरवाही से आप तरक्की से वंचित रह जाएं. जरा संभल कर.

  • 13 जनवरी तक दशम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा. इस कारण जनवरी में आपके अच्छे काम से एकबारगी पूरा स्टाफ खुश हो जाएगा. लेकिन  याद रखिए बॉस का सही मायने में खुश होना ही आपको कसौटी पर खरा उतारेगा.

  • मंगल-गुरु का परिवर्तन योग रहेगा जिससे आपकी वर्किंग स्टाइल और कैपेबिलिटी के कारण आपको महीने में दो-तीन बार वर्कस्पेस पर कॉम्प्लीमेंट मिल सकते हैं.



मीन फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Pisces Monthly Family and Love Horoscope) 




  • 17 जनवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे इस महीने में फैमिली के साथ सुकून के साथ बीताने के लिए प्रेशियस मूमेंट्स आपको निकालने पड़ेंगे.

  • गुरु का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे कुटुंब मे किसी छोटे मोटे मन मुटाव से बात अधिक बिगड़ सकती है. आप सभंलकर चलिएगा.

  • 18 जनवरी से गुरु-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इस माह आपकी मैरीड लाइफ में से पूर्व की गलतफहमियां पूरी तरह से खत्म हो सकती है.



मीन राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Pisces Monthly Education & Sports Horoscope)




  • गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा. इससे कॉचिंग क्लास में स्टूडेंट्स अपने पूरे एफर्ट्स के साथ पढ़ते देखे जा सकेंगे.

  • राहु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे बेरोजगार स्टूडेंट्स को एग्जाम डेट्स चेंज होने या पोस्टपोन होने जैसी खबर गुमसुम कर सकती है. लेकिन आप तो बस तैयारी में जुटे रहें.

  • मंगल-गुरू के परिवर्तन योग रहने से हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स और लर्नर्स बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए डेडीकेटेड रहेंगे.



मीन राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Pisces Monthly Health & Travel Horoscope)




  • 17 जनवरी तक शुक्र का अष्टम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा, जिससे इस महीने में फैमिली ट्रिप पर जाने सम्बन्धी कोई कार्यक्रम रद्द हो सकता है.

  • 14 जनवरी से सूर्य का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे अपनी सेहत के प्रति लापरवाही आपको कोई बड़ा स्वास्थ्य सम्बन्धित नुकसान दे सकती है. अवेयर रहने की कोशिश करनी होगी.



मीन राशि वालों के लिए उपाय (Pisces Rashi January 2024 Upay)



11 जनवरी देवपितृकार्ये अमावस्या पर- एक कटोरी आटा लेकर इसमें गुड़ मिलाकर रोटी बनाएं. दक्षिण दिशा की ओर मुख कर पितरों को रोटी का भोग लगाएं. फिर ये रोटी गाय को अपने हाथ से खिलाएं.

15 जनवरी मकर संक्रांति पर- जल में हल्दी, केसर, पीत पुष्प और तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. सरसों, केसर का दान दें. इससे सम्मान और यश बढ़ेगा.