Meen Rashifal May 2024: द्वितीय भाव पर रहेगी शनि की तीसरी दृष्टि, सोच समझकर करें निवेश, पढ़िए मई मासिक राशिफल
Pisces Monthly Horoscope 2024: मीन राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना शिक्षा, परिवार, करियर, वैवाहिक जीवन और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है.जानें ज्योतिष से मीन का मासिक राशिफल (Masik Rashifal)
Meen Rashifal May2024: मीन राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना बढ़िया रहने वाला है. लेकिन धन का निवेश सोच-समझकर करें. सेहत को लेकर कुछ समस्या हो सकती है. इस महीने पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं मीन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा महीना का महीना.
मीन राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Pisces May 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): शनि की तीसरी दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से बिजनसमैन बिजनस या इन्वेस्टमेंट में सोच-समझकर ही धन का निवेश करें.
10 से 18 मई तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आपको अपनी आय बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए. हालांकि आपका दैनिक राजस्व आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा.
गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से वेबसाइट डिजाइनिंग, कपड़े का व्यापार, मीडिया, सेल्स एंड सर्विस क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक फायदे में रहेंगे.19 मई से तृतीय भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे नए स्टार्टअप में किसी पार्टनर का जुड़ना फिलहाल ठीक रहेगा.
नौकरी-पेशा (Job-Career Horoscope): शनि की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होन से मई के शुरुआत में कुछ समस्याएं आ सकती हैं लेकिन आप अपनी बुद्धि और विवेक से उनका समाधान खोजने और अपना बेस्ट देने में कामयाब होंगे. मंगल का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ऑफिस में गुप्त शत्रुओं और विरोधियों से सतर्क रहने की जरूरत है, कार्यक्षेत्र हो या फिर घर-परिवार छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें.
13 मई तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंवम राजयोग रहेगा जिससे ऑफिस में आपके कार्य का विस्तार होगा. साथ ही आपके लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी. गुरु का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे अचानक ऑफिस में काम का बोझ बढ़ने या फिर अनचाही जगह पर तबादले से मन परेशान रहेगा.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 09 मई तक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जीवनसाथी खुश रहेगा. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से परिवार के सभी सदस्य एक साथ खुशी भरा समय बिताएंगे. 19 मई से तृतीय भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे अच्छी संभावनाएं हैं कि अविवाहित लोग विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहेंगे.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों की मेहनत रंग लाएगी और उन्हें मनचाहा परिणाम प्राप्त होगा. राहु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषय पर पकड़ बना कर पढ़ना होगा, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे. 10 से 18 मई तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे खेल से जुड़े लोगों के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में किए गए प्रयासों के चलते सम्मानित किया जा सकता है.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): आपकी राशि में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे एसिडिटी, अपच और पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियां परेशान कर सकती हैं और इलाज में आपके खर्च बढ़ सकते हैं. मंगल की आठवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से दोस्तों के साथ बनाई ट्रैवल प्लानिंग सफल हो सकती है लेकिन यात्रा के दौरान सावधानी बरतना जरूर है. शनि की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरतें.
मीन राशि वालों के लिए उपाय (Meen Rashi May 2024 Upay)
10 मई अक्षय तृतीया पर- अक्षय तृतीया पर श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें और धार्मिक पुस्तकों का दान भी करें. सोने के गहने खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Kumbh Rashifal May 2024: कुंभ राशि वालों को मिलेंगे कई अवसर, इसका फायदा उठाएं, पढ़िए मई का मासिक राशिफल