Astrology: स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाता है ये ग्रह,आज बन रहा है उत्तम संयोग, ऐसे करें मजबूत
Astrology: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के प्रभाव के बारे में बताया गया है. हर ग्रह की अपनी खासियत होती है. आज ऐसे ग्रह के बारे में बताने जा रहे हैं जो बनता है स्मार्ट और इंटेलिजेंट-
Astrology: मेष से मीन राशि तक 12 राशियों के बारे में ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है. इसके साथ ही 9 ग्रहों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. इन ग्रहों का प्रभाव मनुष्यों पर भी पड़ता है. जब ये ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर देश दुनिया पर भी देखने को मिलता है. जब कोई ग्रह कमजोर होता है इसके नकारात्मक प्रभाव भी पड़ते हैं, जिस कारण मनुष्य को धन की हानि, रोग, करियर में बाधा, दांपत्य जीवन में कलह और तनाव जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है.
स्मार्ट और इंटेलिजेंट (Smart and Intelligent)
आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनना चाहता है, इसके लिए वो कठोर परिश्रम भी करता है, लेकिन कई बार अथक प्रयासों के बाद भी कोई न कोई कमी रह ही जाती है. आज ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उन दो ग्रहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो व्यक्ति को स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
बुध ग्रह (Budh Grah)
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को सभी ग्रहों का राजकुमार बताया गया है. इसका संबंध इन चीजों से है-
- लेखन
- संचार
- कानून
- वाणी
- स्किन
- सेंस ऑफ ह्यूर
- तर्क शास्त्र
- बिजनेस
- गणित
बुध जब शुभ होता है इन चीजों का लाभ मिलता है. व्यक्ति के व्यक्तित्व में इन चीजों की झलक मिलती है. बुध शुभ होने पर व्यक्ति को करियर में सफलता प्रदान कराता है, वहीं जब ये अशुभ होता है तो व्यक्ति को ऊपर दी गई चीजों में हानि, नुकसान, बाधा और परेशानी देता है.
शुक्र ग्रह (Shukra Grah)
इस ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में विशेष माना गया है. इसका संबंध सुख समृद्धि से है. इसलिए इस ग्रह का शुभ होना महत्वपूर्ण माना गया है. शुक्र का संबंध इन चीजों से बताया गया है-
- विदेश
- लग्जरीलाइफ
- संगीत
- एंटरटेनमेंट
- फिल्म प्रोडक्शन
- महंगी कार
- फैशन
- लव रोमांस
- दांपत्य जीवन
शुक्र जब शुभ होता है तो इन चीजों से जुड़ा लाभ प्रदान करता है. ऐसे लोगों पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा रहती है. लेकिन वहीं जब ये खराब या अशुभ होता है तो अपयश, रोग आदि भी प्रदान करता है.
ज्योतिषीय उपाय (Easy tips on astrology remedies)
बुधवार का दिन बुध ग्रह के उपाय के लिए अच्छा बताया गया है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से भी बुध की अशुभता दूर होती है. इस दिन हरी वस्तुओ का दान करना चाहिए. गणेश मंत्र का जाप करना चाहिए. वहीं शुक्र को मजबूत बनाने के लिए शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए, महिलाओं का आदर सम्मान करना चाहिए. इससे शुक्र की अशुभता दूर होती है.
Shani Magri 2022: अक्टूबर में शनि वक्री से कब होंगे मार्गी? जानें डेट, टाइम और जरूरी बातें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.