Buddh Margi June 2022: बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. इन्हें बुद्धि, विवेक, धन और संपन्नता का स्वामी माना जाता है. ऐश्वर्य और वृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए बुध के मार्गी होने पर धन या संपन्नता में वृद्धि हो जाती है और साथ ही कुछ विभिन्न राशियों पर इसका प्रभाव अलग-अलग पड़ता है. बुध के 3 जून से मार्गी होने पर सभी राशियों पर प्रभाव पडेगा. आइये जानें आपकी राशि पर क्या असर होगा?


इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव


मेष राशि : मेष राशि वाले जातकों पर बुध के मार्गी होने का विशेष प्रभाव पड़ेगा. इन्हें धन हानि की संभावना है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाएगा. भाषा पर संयम रखने की आवश्यकता है. अनावश्यक वाद विवाद की स्थिति बन सकती है. इसलिए आवश्यक है कि यह लोगों से वाद-विवाद करने से बचें नौकरी के क्षेत्र में भी थोड़ी बहुत अस्थिरता आ सकती है.


वृष राशि : वृष राशि वाले जातकों पर भी बुध के मार्गी होने का प्रभाव पड़ेगा. इनका स्वभाव भी परिवर्तित हो सकता है. आत्मविश्वास की कमी के कारण निराशा का भाव जागृत होगा. नौकरी में पदोन्नति के आसार हैं. लेकिन उसे पूरी तरह से संतुष्ट नहीं प्राप्त होगी. धन आगमन की संभावना कम है. इसलिए बहुत ही नियमित जीवन जीने का प्रयास करें.


मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले जातकों को बुध के मार्गी होने पर अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. अनावश्यक वाद-विवाद इनके लिए हितकर नहीं होगा. इन्हे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इसलिए खान-पान में संयम रखें. भाषा पर भी संयम रखें. कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होने की संभावना है. अस्थिरता की स्थिति रहेगी, मन अशांत रहेगा और अकारण ही किसी भय से ग्रस्त रहेगा.


कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को बुध के वक्री होने का लाभ नहीं प्राप्त होगा इन्हें धन हानि की संभावना है.


सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. इन्हें कारोबार में फोन उठाने पड़ सकती हैं.


कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों को नए निवेश में लाभ नहीं प्राप्त होगा. इसलिए इन्हें अपने धन का उपयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए.


तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों पर बुद्ध के वक्री होने का लाभ नहीं होगा. इस समय इन्हें अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए.


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में भी असर देखने को मिलेगा.


धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों को धन हानि की संभावना है. इन्हें लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी. और अपनी वाणी पर संयम रखना होगा.


मकर राशि: बुध के वक्री होने का असर मकर राशि पर भी देखने को मिलेगा. इन्हें अपने परिवार से असंतोष प्राप्त हो सकता है. साथी सहयोगियों से भी अनबन हो सकती हैं.


कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों पर वैसे ही शनि की साढ़ेसाती चल रही है. ऐसे में बुध के वक्री हो जाने पर उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.


मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को अपने परिवार के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. किसी व्यक्ति विशेष का स्वास्थ्य खराब होने से परेशानी उठानी पड़ सकती है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.