Mercury : सुंदर त्वचा के लिए बुध की कृपा जरूरी, कलाकारों का सम्मान करने से प्रसन्न होते हैं बुध
ज्योतिष शास्त्र में बुध को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. बुध का संबंध बुद्धि, वाणी, वाणिज्य और लेखन आदि से भी है. बुध का संबंध त्वाचा से भी है. बुध को शुभ बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
![Mercury : सुंदर त्वचा के लिए बुध की कृपा जरूरी, कलाकारों का सम्मान करने से प्रसन्न होते हैं बुध Mercury Grace Is Necessary For Beautiful Skin Budh Is Happy Mercury Is The Factor Of Speech And Writing Mercury : सुंदर त्वचा के लिए बुध की कृपा जरूरी, कलाकारों का सम्मान करने से प्रसन्न होते हैं बुध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/f58df68c32c54481b90a9723cecc1d00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mercury Planet : हमें बुध ग्रह को अनिष्ट प्रभावों से बचने के लिए किन्नरों को प्रसन्न करना चाहिए. बुध को नपुंसक ग्रह माना गया है और पृथ्वी पर मनुष्य इसका प्रतिनिधित्व किन्नरों द्वारा माना गया है। बुध ग्रह की नाराजगी दूर करने या उन्हें प्रसन्न करने के लिए ग्रह के प्रतिनिधि को प्रसन्न करने का प्रावधान है. ग्रह का प्रतिनिधि करने वाला जीव प्रसन्न होकर आशीष प्रदान करें तो कुपित ग्रह अपना कोप त्याग देते हैं.
सामान्य जिंदगी में यदि किन्नर आपके घर, दुकान या कहीं भी उनसे भेंट हो तो उन्हें खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए. उन्हें धन, वस्त्र व भोजन आदि देकर प्रसन्न कर उनका आर्शीवाद लेने का प्रयास करना चाहिए. मान्यता है कि किन्नर की कही बात सिद्ध होती है. बुध का प्रतिनिधि सर्वाधिक युवा किन्नर को माना गया है. आशीष लेने के लिए वह सारे लोग अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं जो अपनी कामनाएं, वासनाएं, इच्छाएं प्राकृतिक रूप से तृप्त करने में सक्षम हो. उनके अपने पूर्व जन्मों को कर्म के अनुसार उन्हें यह योनि मिलती है. देखा गया है कि जो स्वयं जिस सुख को भाग्यवश नहीं प्राप्त कर सकता है वही उस सुख के लिए आशीष देने में सक्षम होता है.
बुध संबंधी दोषों में मुख्य रूप से स्त्रियों में बांझपन, मानसिक असंतुलन अशांति, लंबी बीमारी, त्रिदोष संबंधी विकार या चर्म रोग इत्यादि हैं. बुध के शरीर की काया नए पत्ते यानी कोपल के समान है. इसमें वात, पित्त व कफ त्रिदोषों का सम्मिश्रण है. शरीर में जो स्नायु मंडल है जिसे अंग्रेजी में नर्वस सिस्टम कहते हैं, उसका अधिष्ठाता बुध है. यदि बुध पीड़ित हो तो स्नायु मंडल में खराबी होगी. बुध स्वभाव में मधुर वाणी बोलने वाला होता है. बुध मजाक पसंद है, यह शरीर में त्वचा का प्रतिनिधित्व करता है.
जिन लोगों का बुध अच्छा होता है, उनकी त्वचा अच्छी होती है तथा त्वचा रोग नहीं होता है. बुध के पीड़ित होने से बाहों में पीड़ा, फेफड़े संबंधी बीमारी व दमें संबंधी बीमारी हो जाती है. बुध के खराब होने से मानसिक परेशानियां होती है. बुध कमजोर होने से कई बार विचार कुतर्क से प्रभावित होते हैं, भुलक्कड़ होना भी इसी का कुप्रभाव होता है. गणित विषय में कमजोर होना, सही तर्क न कर पाना जैसी समस्याएं होती हैं.
बुध के अच्छा होने से व्यक्ति जनसंपर्क में व्यवहार कुशल होता है. बुध के शुभ प्रभावों में व्यक्ति खिलाड़ी, व्यंग्यकार, गणितज्ञ, वाणिज्य एवं अभिनय करने वाला होता है.
बुध को प्रसन्न होने से दूर संचार, नेटवर्किंग, टेलीफोन, पर्यटन सेवा, डांसर, हास्य कला के कार्यों में जातक का रुझान होता है. बुध के कुप्रभावों को कम करने व प्रसन्न करने के लिए किन्नरों को हरे वस्त्र, हरी चूड़ियां एवं दक्षिणा देकर प्रसन्न करना चाहिए. किन्नरों को कभी नाराज नहीं करना चाहिए क्योंकि जब आशीष लगता है तो श्राप भी पूर्ण रूप में फलित होता है. बुध की खराबी की वजह से यदि कोई बीमार हो अर्थात बुध की वजह से कष्ट हो तो उसके सिर पर प्रेम से किन्नर हाथ फेर दे तो भगवान गणेश की कृपा से कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.
यह भी पढ़ें:
मधुमेह हो तो शांत करें शुक्र, अलग-अलग ग्रह ग्रसित करते हैं विभिन्न रोगों से जानिए किस ग्रह से कौन सा रोग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)