बुध ग्रह अशुभ हो, तो व्यापार में होती है हानि, जीवन में बनी रहती है धन की कमी, बुधवार को करें बुध का उपाय
Mercury in Virgo: कन्या राशि में बुध का गोचर बना हुआ है. बुध को व्यापार, संचार और लेखन आदि का कारक माना गया है. ये अशुभ हो तो इन क्षेत्रों में परेशानी और बाधाएं आती हैं.
![बुध ग्रह अशुभ हो, तो व्यापार में होती है हानि, जीवन में बनी रहती है धन की कमी, बुधवार को करें बुध का उपाय Mercury Is Factor Of Communication Business Market Commerce And Mathematics Do These Remedies On 8th September बुध ग्रह अशुभ हो, तो व्यापार में होती है हानि, जीवन में बनी रहती है धन की कमी, बुधवार को करें बुध का उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/d699c5d38da14ec88bbc67460d6f942a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mercury Planet in Hindi: 8 सितंबर का दिन विशेष है. इस दिन पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. शास्त्रों के अनुसार जब द्वितीया की तिथि बुधवार के दिन पड़ती है, इसका महत्व बढ़ जाता है. पंचांग के अनुसार 0 सितंबर 2021, बुधवार को ऐसा ही संयोग बन रहा है, यानि बुधवार के दिन द्वितीया की तिथि है.
बुधवार का दिन बुध ग्रह की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को सभी ग्रहों यानि नवग्रहों का राजकुमार कहा गया है. वर्तमान समय में बुध कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं. बुध को कन्या राशि का स्वामी माना गया है. कोई ग्रह जब अपनी ही राशि में होता है तो उसकी शक्ति में वृद्धि होती है.
बुध, कन्या राशि में उच्च और मीन राशि में नीच के हो जाते हैं
ज्योतिष शास्त्र में बुध को सौम्य और शुभ ग्रह माना गया है. बुध का संबंध बुद्धि से है. वाणी, संचार, व्यापार, संगीत, बाजार, तर्क शास्त्र, लेखन, वाणिज्य, गणित आदि विषयों का कारक माना गया है. पौराणिक कथा के अनुसार बुध की माता का नाम तारा और पिता का नाम चंद्रमा है. बुध को कन्या राशि में उच्च और मीन राशि में नीच का माना गया है. बुध के नक्षत्र अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र को माना गया है. बुध ग्रह की सूर्य और शुक्र ग्रह से मित्रता है तो वहीं मंगल और चंद्रमा से बुध की शत्रुता है.
बुध के उपाय
8 सितंबर 2021 को बुधवार का दिन है. बुधवार का दिन बुध ग्रह की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. वहीं इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने से बुध ग्रह की अशुभता दूर होती है. इस दिन गणेश जी पर दूर्वा घास चढ़ानी चाहिए और इन मंत्रों का जाप करना चाहिए- ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
Chanakya Niti: अच्छा बॉस या नेतृत्वकर्ता बनना है तो चाणक्य की इन अनमोल बातों को जीवन में उतार लें
Ganesh Chaturthi 2021: गणपति बप्पा की स्थापना और विदाई की क्या है विधि? जानें शुभ मुहूर्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)