Budh Grah 2022, Budh Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में कुल 9 ग्रहों के बारे में बताया गया है. इन्हीं 9 ग्रहों में से एक बुध ग्रह है. बुध ग्रह (Budh Grah) को ज्योतिष में शुभ ग्रह कहा गया है. ये सभी के लिए शुभता प्रदान करते हैं. कहा जाता है कि किसी जातक की कुंडली में जब बुध ग्रह(Mercury Planet) अशुभ होते हैं तो वे उन जातकों के लिए अनेक समस्याएं खड़ी कर देते हैं.


जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह (Budh Grah in Kundali) शुभ होते हैं. उन्हें व्यापार, शिक्षा और नौकरी में भारी सफलता मिलती है. इस लिए जब बुध ग्रह अशुभ प्रभाव के संकेत देने लगें, तो हर व्यक्ति को सजग और सावधान हो जाना चाहिए. ऐसे समय में उन्हें बुध को कुंडली में मजबूत करने के लिए ये उपाय जरूर करने चाहिए. मान्यता है कि ये उपाय करने से बुध मजबूत स्थिति में होते हैं और जातकों को शुभ फल प्रदान करने लगते हैं.  


कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय (Budh Grah Upay)



  • ज्योतिष शास्त्र में भगवान श्री गणेश जी को बुध ग्रह का देवता माना जाता है. कुंडली में बुध ग्रह को प्रबल बनाने के लिए जातकों को हर बुधवार के दिन भगवान गणपति की विधि- विधान से पूजा करनी चाहिए. भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा और मोदक अति प्रिय है. इस लिए पूजा के दौरान गणपति भगवान को दूर्वा और मोदक जरूर अर्पित करना चाहिए.

  • कुंडली में जब बुध ग्रह अशुभ हों तो जातकों को पन्ना रत्न धारण करना चाहिए. इसे धारण करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लेनी चाहिए.

  • कुंडली में कमजोर बुध वाले जातकों को हर रोज सुबह स्नान अदि के बाद ॐ बुधाय नम:’ मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करना चाहिए. कहा जाता है कि इससे बुध ग्रह मजबूत होते हैं.

  • गरीब और जरूरतमंद लोगों को हरे मूंग की दाल, चीनी या छोटी इलायली का दान करें. मान्यता है कि इससे बुध ग्रह मजबूत होकर शुभ फल देते हैं.




 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.