(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budh Gochar 2020: वृश्चिक राशि में बुध का गोचर, इन तीन राशि वालों की बदल सकती है किस्मत, जानें राशिफल
Rashifal In Hindi: वृश्चिक राशि में बुध का गोचर होने जा रहा है. तुला राशि में इस समय बुध विराजमान हैं. बुध का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. लेकिन इन तीन राशियों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा.
Mercury Transit In Scorpio: तुला राशि में इस समय बुध ग्रह का गोचर कर रहे हैं लेकिन बहुत जल्द बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 28 नवंबर को प्रात: 6 बजकर 53 मिनट पर वृश्चिक राशि में गोचर करेगा. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह, सूर्य और शुक्र के सबसे करीब रहता है. इसलिए इन दोनों ग्रहों के साथ बुध शुभ फल प्रदान करता है. वृश्चिक राशि में बुध 17 दिसंबर तक रहेंगे. इसके बाद बुध धनु राशि में चले जाएंगे.
12 राशियों पर बुध गोचर का फल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध का राशि परिवर्तन सभी राशियों की बुद्धि को प्रभावित करेगा. बुध के प्रभाव के कारण मनुष्य स्वयं को जानने और समझने में रूचि लेगा और विषयों को गहराई से समझने में सफल होगा. भ्रम आदि की स्थिति से बाहर निकालने में बुध का यह गोचर सहायक साबित होगा.
बुध का स्वभाव ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है. बुध ग्रह को वाणिज्य, संचार, वाणी, गायन, गणित, तर्क शास्त्र आदि का कारक माना गया है. बुध यदि कमजोर अवस्था में हो इन विषयों से जुड़ी परेशानी प्रदान करता है. वहीं त्वचा रोग भी प्रदान करता है. सुंदरता का संबंध भी बुध से है.
मिथुन राशि वाले न लें कर्ज मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर जन्म कुंडली के छठे भाव में होने जा रहा है. कुंडली के छठे भाव, कर्ज, रोग, शत्रु और सुखों का पता लगाया जाता है. छठे भाव में बुध के आने से सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है. इसलिए सेहत का ध्यान रखें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. शत्रु काम बिगाड़ सकते हैं. इसलिए सर्तक रहें. इस दौरान आप अपनी कार्यशैली से लोगों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. इस दौरान कर्ज लेने से बचें.
कन्या राशि वालों को होगा लाभ ही लाभ कन्या राशि पर बुध का यह गोचर जन्म कुंडली के तीसरे भाव में होगा जो पराक्रम का भी भाव कहलाता है. कुंडली के इस भाव का संबंध, भाई-बहन, यात्रा, संचार और लेखन कार्य का भी प्रतिनिधित्व करता है. बुध का गोचर इन चीजों में अच्छा फल प्रदान करेगा. व्यापार, जॉब और करियर निर्माण में यह बुध अच्छा फल देने जा रहा है.
तुला राशि वालों को नहीं रहेगी धन की कमी तुला राशि वालों के लिए बुध का गोचर विशेष है. तुला राशि में बुध का गोचर जन्म कुंडली के दूसरे भाव में होने जा रहा है. ये भाव वाणी का भी माना गया है. इस दौरान आपकी वाणी मधुर रहेगी. तुला राशि वालों का भाग्य जागृत होगा, धन लाभ होगा और कई कार्य पूर्ण होंगे. व्यापार आदि से अच्छा लाभ प्राप्त होने जा रहा है. इस दौरान धन संबंधी सभी दिक्कतें दूर हो सकती है.
Dhanu Rashifal: धनु राशि में होने जा रहा है सूर्य का गोचर, जानें शुभ-अशुभ फल