Mercury Transit In Aquarius: महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च को है. इस दिन फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि है. इसी दिन बुध ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. बुध ग्रह अभी मकर राशि में विराजमान है. जहां पर शनिदेव और देव गुरू बृहस्पति मौजूद हैं.
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन का समय
ज्योतिष गणना के अनुसार बुध ग्रह का राशि परिवर्तन 11 मार्च 2021 बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर होगा. इस दिन बुध मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आ जाएंगे.
महाशिवरात्रि पर कुंभ राशि में बन रही है चार ग्रहों की युति
महाशिरात्रि के पर्व पर कुंभ राशि में विशेष हलचल होने जा रही है. इस दिन कुंभ राशि में चार ग्रहों की युति बनने जा रही है. कुंभ राशि में इस समय सूर्य, शुक्र ग्रह एक साथ विराजमान हैं. लेकिन इस दिन चंद्रमा और बुध ग्रह के आ जाने से चार ग्रहों की युति का योग बनेगा. इसके साथ ही बुध की चाल भी बदलेगी. इस समय बुध ग्रह वक्री है लेकिन 11 मार्च के बाद बुध मार्गी हों जाएंगे.
बुध राशि परिवर्तन का इन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, शिक्षा, गणित, लेखन, तर्क वितर्क, प्रकाशन, ज्योतिष शास्त्र, नृत्य, नाटक, वनस्पति, बिजनेस, मित्र, गला, फेफड़े, आवाज आदि का कारक माना गया है. बुध के मजबूत होने से व्यक्ति हाजिर जवाब भी होता है. ऐसे व्यक्ति को बातों में कोई परास्त नहीं कर सकता है.
बुध गोचर का फल
बुध का राशि परिवर्तन मेष, वृष, कर्क और मीन राशि वालों की कुछ मामलों में दिक्कतों को बढ़ा सकता है. वहीं मिथुन, सिंह, कन्या, तुला और मकर राशि वालों को व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्रदान कर सकता है. धनु, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों को मिलाजुला फल प्राप्त होगा. बुध को शुभ बनाने के लिए भगवान गणेश जी की पूजा करें.
Panchak 2021: पंचक कब से आरंभ हो रहे हैं? नहीं करने चाहिए ये 5 काम, जानें आरंभ और समापन का समय