Mercury Transit 2021: बुधदेव की बदली चाल से हर राशि का बदलेगा हाल, जानिए आप पर क्या असर होगा
Mercury Transit 2021: बुध का वृश्चिक राशि में गोचर हो चुका है, जहां सूर्य पहले से हैं. इसकी वजह से बुधादित्य (Budhaditya Yoga) योग बना है. आइए जानते है, बुध राशि परिवर्तन से आप पर क्या असर होगा.

Mercury Transit 2021: बुधादित्य (Budhaditya Yoga) योग आमतौर पर मिश्रित फलदायक होता है. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक इस योग के दौरान व्यक्ति को अपने खर्च और वाणी पर संयम रखना चाहिए. ग्रह में हुए बदलाव का प्रतिकूल असर प्रभावी न हो सके. आइए जानते हैं हर राशि पर बुधादित्य योग क्या असर डालने वाला है.
मेष
बुध ग्रह ने इस राशि के आठवें भाव में गोचर किया है. यह मिलेजुले परिणाम देगा. आर्थिक मोर्चे पर यह गोचर परेशानी भरा हो सकता है. रिश्तों को लेकर भी तनाव से जूझना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बुध का गोचर ठीक नहीं है. मगर वाणी पर संयम रखकर काम करेंगे तो कठिनाइयां दूर रहेंगी.
वृष
वृष राशि के सातवें भाव में बुध गोचर कर रहे हैं. इसके चलते करियर, व्यापार, प्रेम और दांपत्य जीवन के लिए सकारात्मक चीजें होंगी. यात्रा के योग है, विदेश से भी लाभ हो सकता है. हर क्षेत्र में सफलता की संभावना है.
मिथुन
बुध आपकी राशि के छठे भाव में गोचर कर रहे हैं. यह सेहत-रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है. वाद-विवाद की सूरत में नुकसान भी हो सकता है. पूरे आत्म विश्वास से आप परिस्थिति को संभालने में सक्षम रहेंगे.
कर्क
बुध आपके पंचम भाव में गोचर कर रहा है, यह मिले-जुले परिणाम वाला होगा. नौकरी पर ध्यान दें और संतान की सेहत की चिंता करन होगी. फालतू खर्च परेशान कर सकता है. अपनी प्रखर बुद्धि से यह समय सफलता में बदल सकता हैं.
सिंह
बुध आपके चतुर्थ भाव में गोचर कर रहा है जो हर तरह के सुख ला सकता है. भूमि, भवन, वाहन और माता का सुख मिलेगा. बस अपने क्रोध-वाणी पर नियंत्रण रखते हुए सभी से संबंध सामान्य बनाए रखने होंगे.
कन्या
बुध आपकी राशि के तीसरे भाव में गोचर हो रहे हैं, इसलिए ये पराक्रम कराएंगे. नौकरी बदलने का योग बन रहा है. जीवनसाथी, भाई-बहनों और दोस्तों का सहयोग मिलेगा. बस फैसले लेते हुए समझदारी दिखाएं.
तुला
बुध राशि के दूसरे भाव में गोचर हो रहे हैं. यह सभी तरह की परेशानी दूर कर धन और समृद्धि के योग बनाते हैं. आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित कर सकेंगे. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक
बुध राशि के प्रथम भाव में गोचर है. इसके मिले-जुले परिणाम की संभावना है. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें. त्वचा और रक्त से संबंधी दिक्कतें हो सकती है. नौकरी पर विशेष ध्यान दें. व्यापारी हैं तो कोई जोखिम न उठाएं. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.
धनु
बुध आपकी राशि के बारहवें भाव में हैं, यह गोचर अच्छा है जो आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा, मगर खर्चे भी बढ़ सकते हैं. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा. आयात-निर्यात में फायदा दे सकता है.
मकर
बुध आपके ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहा है, जो शुभ माना गया है. धन के साथ दांपत्य जीवन में सुख मिलेगा. हालांकि जीवनसाथी की सेहत के प्रति सतर्क रहें. कुल मिलाकर यह गोचर खुशियों से भरा है.
कुंभ
बुध आपकी राशि के दशम भाव में गोचर है. करियर, पेशे, प्रसिद्धि के लिए समय अनुकूल है. बुद्धि से काम लिया तो प्रतिश्रम से अधिक फल मिलेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा, नौकरी संबंधी यात्री करनी पड़ सकती है. बच्चों का स्वास्थ्य खराब रह सकता है.
मीन
बुध राशि के नवम भाव में गोचर हैं. शिक्षा और करियर की दृष्टि से यह गोचर शुभ माना गया है. अचानक धन मिलने का योग है, कोई पुरानी रकम भी मिल सकती है. व्यापरिक साझेदारी से भी लाभ की संभावना है और सामाजिक सम्मान बढ़ेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इन्हें पढ़ें:
Surya Dev Upasana Tips: सूर्य देव की पूजा के बाद जरूर करें ये काम, बढ़ेगा मान-सम्मान
Utpanna Ekadashi 2021: मार्गशीर्ष माह में उत्पन्ना एकादशी कब है, इस दिन व्रत नियमों का रखें ध्यान, जानें व्रत विधि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

