Budh Gochar,Mercury Transit, Budh Rashi Parivartan 2021: सिंह राशि वालों के लिए अगस्त का महीना विशेष है. अगस्त के महीने में सिंह राशि में ग्रहों के राजकुमार बुध का प्रवेश होने जा रहा है. बुध को वाणी, संचार, व्यापार, शिक्षा, वाणिज्य, आयात-निर्यात, कानून और लेखन आदि का कारक माना गया है.
बुध का राशि परिवर्तन (Mercury Transit 2021)
सिंह राशि में बुध का राशि परिवर्तन पंचांग के अनुसार 09 अगस्त 2021 सोमवार को रात्रि 01 बजकर 23 मिनट पर होगा. सिंह राशि में बुध ग्रह 26 अगस्त 2021 तक रहेगा. इसके बाद कन्या राशि में बुध का प्रवेश यानि गोचर होगा.
बुध ग्रह के देवता कौन हैं?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह के देवता भगवान विष्णु हैं. इसके साथ ही बुध मिथुन राशि और कन्या राशि के स्वामी हैं. बुध की महादशा 17 वर्ष की होती है.
बुध ग्रह को कैसे मजबूत करें
बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए हर रंग उत्तम माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को शुभ बनाने के लिए गाय को हरा चारा और हरें रंग की वस्तुओं का दान करना अच्छा माना गया है. बुध ग्रह जब अशुभ होता है तो व्यक्ति को त्वचा संबंधी रोग, वाणी दोष, व्यापार में हानि आदि जैसी समस्याओं को सामना करना पड़ता है.
सिंह राशिफल (Leo Horoscope)
बुध का गोचर सिंह राशि में होने जा रहा है. इसलिए सिंह राशि वालों को गोचर काल में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. बुध के आज जानें से सिंह राशि में तीन ग्रहों की युति बनेगी. बुध से पहले शुक्र और मंगल सिंह राशि में ही विराजमान हैं. इसलिए इन दोनों ग्रहों को भी प्रभावित करेंगे. सिंह राशि में बुध का गोचर धन के मामले में अच्छा रहेगा. इस दौरान व्यापार, जॉब आदि से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. मंगल का सिंह राशि में होना कुछ बातों के लिए सचेत भी कर रहा है. इस दौरान क्रोध और अहंकार से दूर रहें. गलत कार्यों को करने से बचें. अपयश की भी प्राप्ति हो सकती है. बुध का राशि परिवर्तन संबंधों के मामले में अच्छा फल प्रदान करेगा. इस दौरान उच्च पदों पर बैठे लोगों से संबंध बनेंगे. लाभ के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं.