Cancer Horoscope, Leo Horoscope: जुलाई का महीना विशेष है. आने वाले 5 दिनों में कर्क और सिंह राशि में ग्रहों की चाल बदलने जा रही है. कर्क राशि और सिंह राशि में होने वाला राशियों का परिवर्तन मेष से लेकर मीन राशि तक प्रभाव डालेगा.


सिंह राशि में मंगल का राशि परिवर्तन (Mars Transit 2021 in Leo)
सिंह रााशि में मंगल ग्रह का गोचर अब आरंभ होगा. मंगल वर्तमान समय में सूर्य के साथ युति बनाकर कर्क राशि में विराजमान हैं. सिंह राशि में मंगल ग्रह का गोचर पंचांग के अनुसार 20 जुलाई 2021, मंगलवार को शाम 05 बजकर 21 मिनट पर होने जा रहा है. मंगल सिंह राशि में 06 सितंबर 2021 तक रहेंगे. इसके बाद मंगल का राशि परिवर्तन कन्या राशि में होगा.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)
मंगल का गोचर सिंह राशि में होने से मिलाजुला फल प्राप्त होगा. मंगल के साथ शुक्र ग्रह के होने से लग्जरी लाइफ में वृद्धि होगी. यह योग करियर और जॉब में अच्छा फल दे सकता है. जिसके चलते उच्च पदों पर आसीन लोगों को लाभ की प्राप्ति होगी. मंगल, अहंकार में भी वृद्धि कर सकता है. इसलिए सिंह राशि वाले सावधान रहें. इसके साथ ही विवाद और तनाव की स्थिनि न बनने दें. बड़े भाइयों का सम्मान करें. महिलाओं को उचित आदर और सम्मान प्रदान करें.


कर्क राशि में बुध का राशि परिवर्तन (Mercury Transit in Cancer 2021)
पंचांग के अनुसार 25 जुलाई 2021, रविवार को प्रात: 11 बजकर 31 मिनट पर कर्क राशि में बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य कर्क राशि में पहले से ही विराजमान हैं. कर्क राशि मे सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बनाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य योग को अत्यंत शुभ योग माना गया है.


कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)
कर्क राशि में बुधादित्य योग का निर्माण होगा. जिस कारण शिक्षा, बिजनेस और करियर के मामले में यह योग विशेष फल प्रदान करेगा. इस दौरान वाणी की मधुरता बनाए रखें. सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी. परिश्रम करने वालों का अपमान न करें. योजना बनाकर कार्य करें. त्वचा और रक्त से संबंधित रोग परेशान कर सकता है.


यह भी पढ़ें: 
Shani Dev: गुरु पूर्णिमा पर शनि देव को शांत करने का बन रहा है विशेष योग, मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ, राशि इस दिन जरूर करें ये उपाय


Chanakya Niti: शिक्षा, जॉब और करियर में सफल होने के लिए चाणक्य की इन बातों को कभी न भूलें, लक्ष्मी जी की भी बनी रहती है कृपा