Mercury Transit 2021: मिथुन राशि में बुध का राशि परिवर्तन, सूर्य के साथ बुध का बनने जा रहा है राजयोग, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत
Mercury Transit 2021: मिथुन राशि में 07 जुलाई को बड़ी हलचल होने जा रही है. इस दिन बुध ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है.
![Mercury Transit 2021: मिथुन राशि में बुध का राशि परिवर्तन, सूर्य के साथ बुध का बनने जा रहा है राजयोग, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत Mercury Transit 2021 Mithuni Rashi Mercury in Gemini Budh And Surya Make Budhaditya Rajyoga Luck Can Shine In These Zodiac signs Mercury Transit 2021: मिथुन राशि में बुध का राशि परिवर्तन, सूर्य के साथ बुध का बनने जा रहा है राजयोग, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/c43351751d2a390db9c294d4b7c3c5cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budh Gochar,Budh Rashi Parivartan 2021: पंचांग के अनुसार 07 जुलाई 2021, बुधवार के दिन बुध ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. बुधवार के दिन बुध ग्रह का परिवर्तन विशेष माना जा रहा है. हिंदू कैंलेडर के अनुसार इस दिन आषाढ़ मास की त्रयोदशी है. इस दिन प्रदोष व्रत है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.
सूर्य और बुध की युति से बनेगा बुधादित्य योग
बुधादित्य योग को ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग माना गया है. इस योग को राजयोग भी कहा गया है. मिथुन राशि में सूर्य पहले से ही विराजमान हैं, ऐसे में बुध का प्रवेश होने से मिथुन राशि में बुधादित्य नाम का राजयोग बनने जा रहा है. मिथुन राशि में 16 जुलाई तक राजयोग बना रहेगा. बुध की मिथुन राशि में यात्रा 25 जुलाई को समाप्त होगी. इसके बाद कर्क राशि में बुध का प्रवेश होगा.
मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं बुध
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना गया है. यानि की 07 जुलाई को बुध अपनी ही राशि आ रहे हैं. जब कोई ग्रह अपनी राशि में आता है तो इसे शुभ माना जाता है. नवग्रहों में बुध ग्रह को राजकुमार की उपाधि प्रदान की गई है. पंचांग के अनुसार बुध ग्रह 7 जुलाई 2021 को सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर होगा.
बुध ग्रह इन चीजों के कारक हैं
बुध ग्रह को एक प्रभावी ग्रह माना गया है. बुध का संबंध बुद्धि से है, इसके साथ बुध इन चीजों का भी प्रतिनिधित्व करता है-
- शिक्षा
- लेखन
- वाणी
- कानून
- तर्क शास्त्र
- व्यापार
- शेयर बाजार
बुध का राशि परिवर्तन का राशिफल (Horoscope)
गणना के अनुसार बुध का परिवर्तन वृषभ, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि वालों को कुछ मामलों में शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं. बुध का यह गोचर कर्क, धनु और मीन राशि वालों को परेशानी दे सकता है. मेष, मिथुन, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए बुध का यह राशि परिवर्तन मिलेजुले फल प्रदान करेगा. इस मंत्र का जाप करें-
''ओम् बुं बुधाय नमः ''
Shani Dev: शनि मकर राशि में है वक्री, मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)