Mercury Transit 2022, Budh Gochar 2022 : पंचांग के मुताबिक बुध ग्रह 3 दिसंबर को वृश्चिक राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. बुध गोचर (Budh Rashi Parivartan 2022) से दिसंबर के शुरुआत से इन राशियों की इनकम में वृद्धि होगी. इन्हें अचानक पैसे मिलने के योग बने हुए हैं. आइये जानते हैं कि कुंभ राशि में बुध गोचर से किन-किन राशियों को फायदा होने वाला है.
मिथुन राशि: कुंभ राशि में बुध गोचर के दौरान मिथुन राशि के जातकों को शुभ फल मिलेगा. इन्हें व्यापार में तगड़ा मुनाफा हो सकता है. व्यापार से जुड़ी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. साझेदारी में काम करने से यह समय बहुत लाभ देगा. इन्हें अचानक धन लाभ का योग है. इनका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.
सिंह राशि: बुध का राशि परिवर्तन इन जातकों के करियर के लिए शुभ होगा. कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन अच्छा होगा. प्रतियोगिता परीक्षा में इन्हें कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. पुराना निवेश भी लाभ देगा. लव लाइफ के लिए समय बेहतर है. रिश्ते मजबूत होंगे.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को संपत्ति-गाड़ी आदि के मामले में विशेष लाभ हो सकता है. माता की सहायता से इनका कोई अति महत्वपूर्ण काम पूरा होगा. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. हर काम में सफलता मिलेगी. प्रॉपर्टी में निवेश करना लाभदायक होगा.
धनु राशि: इन्हें नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. व्यापारिक मुनाफे में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. नया काम शुरू करने के लिए यह समय शुभ है.
कुंभ राशि: 3 दिसंबर का बुध गोचर कुंभ राशि में हो रहा है. यह माह कुंभ राशि वालों को अचानक खूब धन लाभ कराएगा. इनकी इनकम में वृद्धि होगी. इन्हें किस्मत की पूरी मदद मिलेगी. कामों में सफलता मिलेगी. करियर में सफलता मिलेगी. स्टूडेंट्स के लिए बुध गोचर का यह समय बेहद लाभदायक रहने वाला है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.