Mercury Transit in Scorpio 2022, Budh Gochar: पंचांग के मुताबिक, विलासता, धन, वैभव, रोमांस और ऐश्वर्य कारक ग्रह शुक्र 11 नवंबर को और ग्रहों के राजकुमार एवं बुद्धि प्रदाता ग्रह बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है. इसके बाद 16 नवंबर, बुधवार को शाम 6 बजकर 58 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य तुला से निकलकर भूमि, युद्ध, रक्त और साहस आदि के कारक मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर गए हैं. ज्योतिष में इन ग्रहों को शुभ कारक ग्रह माना जाता है. इनकी शुभता बढ़ाने के लिए जातकों को अपनी राशि के अनुसार ये अचूक उपाय करने चाहिए.


मेष राशि: मेष राशि के जातक इन ग्रहों की शुभता बढ़ाने के लिए भगवान गणेशजी की पूजा करें और उन्हें मूंग-गुड़ का भोग लगाए. किन्नर को सुहाग सामग्री भेंट करें.


वृषभ राशि: आपको कार्यस्थल पर सफलता मिलेगी. धन व्यर्थ के वाद-विवाद में खर्च करने से बचें. अभिमंत्रित श्वेतार्क गणपति को घर के पूजा स्थल पर या पानी तिजोरी में रखें. आर्थिक समृद्धि में वृद्धि होगी.


मिथुन राशि:  1 मीटर हरे कपड़े में 50 ग्राम सौंफ, 250 ग्राम कड़ी मूंग, नारियल, पूजा की सुपारी, गुड़ 250 ग्राम, सिंदूर की पुड़िया और गणेश अथर्वशीर्ष की पुस्तक भगवान गणेश को अर्पित करें और उसके बाद इसे दान कर दें.


कर्क राशि: मूंग, घी, हरा कपड़ा, चांदी, फूल, कांसे का बर्तन, हाथी दांत और कपूर का दान करें.


सिंह राशि: इन ग्रहों का गोचर आपके लिए मिला जुला रहेगा. इनकी शुभता बढ़ाने के लिए इन्हें 11 नारियाल की माला बनाकर भगवान गणेश को अर्पित करें. 


कन्या राशि : इन जातकों को श्री गणेश के संकटनाशक स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इससे इस दौरान होने वाले संकट खत्म हो सकते हैं.


तुला राशि : गाय को हरा चारा खिलाएं. आपको धन लाभ होगा और आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाएंगी. करियर और व्यापार में तरक्की होगी.


वृश्चिक राशि : इन ग्रहों के वृश्चिक राशि में गोचर से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. गणेश सहस्त्रनाम का जाप करने से समस्त पापों का नाश होता है.


धनु राशि: इस राशि के जातक साबुत मूंग के सात दाने, हरा पत्थर और कांसे का गोल टुकड़ा हरे वस्त्र में लपेटकर बुधवार के दिन बहते पानी में प्रवाहित करें, लाभ होगा.


मकर राशि: ग्रहों के गोचर के दौरान इस राशिवाले भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं और गणेश जी के मंत्रों का जाप करें.


कुंभ राशि: किसी मंदिर में जाकर भगवान श्री गणेश को दूर्वा और लाल पुष्प अर्पित करें और वहीं बैठकर 'ऊँ गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करें. उसमें से थोड़ी सी दूर्वा और लाल पुष्प घर ले आएं और पूजन कक्ष में रखें.


मीन राशि: आपको धन लाभ होने के साथ-साथ मानसिक चिंताओं में वृद्धि होगी और दांपत्य जीवन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आपको व्यापार स्थल पर भगवान गणेश और श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.