ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को शुभ ग्रह माना गया है. 24 मार्च 2022 को बुध ग्रह अपना राशि परिवर्तम करने जा रहे हैं. बता दें कि बुध देव को वाणी, बुद्धि और व्यापार का दाता कहा जाता है. अगर कुंडली में बुध ग्रह शुभ हो तो जातक खूब पैसा कमाता है. बुध ग्रह के शुभ होने पर वे कारोबार में खूब तरक्की करते हैं. बुध ग्रह 24 तारीख को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. वहीं, मीन राशि में सूर्य देव पहले से मौजूद हैं. ऐसे में बुध का गोचर 4 राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. आइए जानें. 


वृषभ राशि (Taurus): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह शुभ फलदायक साबित होने वाला है. कमाई के नए रास्ते खुल सकते हैं. इससे धन लाभ होगा. करियर में लाभ की संभावना है. वृषभ राशि के जातकों की आय बढ़ेगी. अचानक कोई बड़ा लाभ या उबलब्धि प्राप्त हो सकती है. इस अवधि में कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं. 


मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के लिए भी बुध का राशि परिर्वतन शुभ लाभदायक रहने वाला है. करियर में तरक्की मिल सकती है. नए जॉब मिलने के आसार हैं. नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है. वहीं, बिजनेस व्यापारियों को भी लाभ हो सकता है. 


सिंह राशि (Leo): ज्योतिष अनुसार इस राशि के लोगों को भी बुध गोचर का धन लाभ होने की पूरी संभावना है. ये गोचर उन्हें ढेर सारी खुशियां देगा.वहीं, परिवार के लिए भी ये अवधि शानदार रहने वाली है. इस गोचर से जातकों के जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है. जॉब बदलने की आशंका है. अचानक धन लाभ हो सकता है.  


कुंभ राशि  (Aquarius): इस राशि के जातकों को बुध का गोचर शुभ फलदायी  साबित होने वाला है. अचानक पैसा मिलने की संभावना है. अटका हुआ धन मिल सकता है. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. इस अवधि में कारोबारियों को लाभ हो सकता है. हर कार्य में सफलता हाथ लगेगी. आसानी से काम बनते जाएंगे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


शीतला अष्टमी या बसौड़ा के दिन मां की पूजा के बाद जरूर करें ये कार्य, जल्द स्वीकार होगी पूजा


चैत्र माह में कब है पूर्णिमा? जाने शुभ मुहूर्त, व्रत पूजा विधि और महत्व