Mercury Transit 2022 : ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह का राशि परिवर्तन हो चुका है. अब मेष राशि में बुध को गोचर हो चुका है. 25 अप्रैल को बुध ग्रह वृषभ राशि में आ चुका है. कल यानि 27 अप्रैल को बुधवार का दिन है. बुध ग्रह की शांति के लिए बुधवार का दिन उत्तम माना गया है. बुध का राशि परिवर्तन मेष से लेकर मीन राशि तक को प्रभावित करने जा रहा है. इन राशियों के लिए बुध का गोचर कुछ परेशानी लेकर आ रहा है.
मकर राशि (Capricorn)- बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए कुछ मामलों में चुनौती लेकर आ सकता है. लेकिन लव, रोमांस, शिक्षा और संतान के मामले में शुभ परिणाम प्रदान करेगा. इस दौरान यदि आप नई जॉब की तलाश में हैं तो ये तलाश बुध पूरी करा सकते हैं. इसके साथ रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. किसी प्रोजेक्ट के पूरा करने में आ रही चुनौती और बाधा भी दूर होंगी.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि के जातकों को बुध का गोचर जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति पैदा करने जा रहा है. इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है. धन के मामले में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. बिजनेस में लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. सेहत के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. खेलते समय और वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
बुध ग्रह के उपाय (budh grah ke upay)
बुध ग्रह को शुभ रखना बहुत ही जरूरी माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि और बिजनेस का भी कारक माना गया है. बुध शुभ हो तो व्यक्ति गणित में माहिर होता है. लेखनशैली प्रभावशाली होती है. व्यक्ति की त्वचा सुंदर होती है. व्यक्ति हंसमुख और हाजिर जवाबी होता है. इन उपायों को करने से बुध ग्रह की अशुभता दूर होती है-
- बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करें.
- बुधवार को गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाने से बुध की अशुभता दूर होती है.
- किन्नरों को दान देने से भी बुध का प्रभाव बढ़ता है.
- पन्ना रत्न धारण करने से भी बुध मजबूत होता है.
- बुध का मंत्र- ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:,इस मंत्र का एक माला जाप करें.
Shani Dev : सूर्य ग्रहण से ठीक एक दिन पहले इस राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, ढाई साल बाद ये 'ग्रह' बदल रहा है राशि
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.