ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को शुभ परिणाम देने वाला माना जाता है. बुध ग्रह को बुद्धि, संचार, भाषण, शिक्षा और स्वभाव आदि का कारक माना जाता है. बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है.
बुध 4 फरवरी 2021 को रात 10 बजकर 46 मिनट पर वक्री होकर मकर राशि में प्रवेश करेंगा. बता दें विपरीत दिशा में ग्रहों के चलने को वक्री कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की बदलती चाल का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. वक्री बुध का भी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.
आइए जानते हैं कि बुध के वक्री चाल का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा:-
मेष
मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. विवादों से दूर रहें.
वृषभ
शुभ परिणाम मिलेंगे. कई बिगड़े काम बन सकते हैं. उच्चाधिकारियों के साथ संबंध न बिगाड़ें.
मिथुन
कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.
कर्क
शादी-विवाह की बातचीत में अड़चन आ सकती है.. खर्चों पर कंट्रोल रखें और आर्थिक तंगी से बचें.
सिंह
सेहत पर बुरा असर पड़ेगा. मान-प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है. कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
कन्या
कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. संतान संबंधी चिंता भी परेशान करेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र ज्यादा मेहनत करें.
तुला
अधिक परेशानी नहीं होगी. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा हो सकता है.
वृश्चिक
बड़े और छोटे भाई-बहनों से मतभेद हो सकता है. धर्म-अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी. सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
धनु
शादीशुदा जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं. किसी को दिया धन वापस मिलने की उम्मीद है. वाणी पर कंट्रोल रखें.
मकर
मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. बनते-बनते काम बिगड़ सकते हैं. छात्र ज्यादा मेहनत करें.
कुंभ
आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. विवाद से दूर रहें.
मीन
आय के साधनों में कुछ कमी आ सकती है. संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
सफलता की कुंजी: इन 5 कार्यों को करने से लक्ष्मी जी का मिलता है आर्शीवाद, आप भी जानें