Meri Rashi Kya Hai: हिंदू धर्म में राशि का खास महत्व होता है. बच्चे के जन्म लेकर करियर और विवाह सभी में राशि और कुंडली जरूरी होते हैं. मेरी राशि क्या है? यह सवाल कई लोगों के मन में होता है. अधिकतर लोग अपनी राशि को लेकर असमंजस में होते हैं. इसका कारण यह है कि राशि को कई प्रकार से जाना जा सकता है. कुछ लोग नाम के अनुसार राशि का पता लगाते हैं तो कुछ चंद्र राशि के अनुसार. वहीं पश्चिमी ज्योतिष में सूर्य राशि के अनुसार राशि का महत्व होता है. लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावी क्या है. जानते हैं कैसे पता लगाएं अपनी राशि.


क्या है मेरी राशि?


भारत में चंद्र राशि को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है. क्योंकि ज्योतिष में चंद्र ग्रह को मन का कारक माना गया है. वहीं सूर्य ग्रह को आत्मविश्वास और आत्मा का कारक माना गया है. हालांकि भारतीय ज्योतिष व वैदिक ज्योतिष में चंद्र राशि को ज्यादा महत्व दिया जाता है. मान्यता है कि चंद्र राशि व्यक्ति की भावनाओं को दर्शाता है, इसलिए इससे ज्यादा सटीक तरीके से व्यक्ति के गुणों और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है.


इस तरीके से जानें ‘मेरी राशि क्या है’


व्यक्ति की जन्मतिथि, जन्म का समय, वर्ष और स्थान आदि के आधार पर राशि का आसानी से पता लगाया जा सकता है. आप इन विवरण के आधार पर किसी ज्योतिष से अपनी राशि और कुंडली के बारे में पता लगा सकते हैं. इसके अलावा आजकल राशि पता लगाने के लिए कई सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध हैं. इन विवरण को सॉफ्टवेयर में डालकर भी आप अपनी राशि और कुंडली का पता लगा सकते हैं. कुंडली का पता लगते ही चंद्रमा जिस राशि में दिखे वही आपकी चंद्र राशि होती है. इसी तरह के सूर्य जिस राशि में विराजमान हो वह सूर्य राशि कहलाती है.


नाम के अनुसार जानें क्या है मेरी राशि


कुछ लोग अपने नाम के पहले अक्षर के अनुसार राशि का पता लगाते हैं. लेकिन माना जाता है कि नाम के आधार पर राशि से व्यक्ति के बारे में उतनी सटीक तरह से पता नहीं लगता. लेकिन कई मामलों में राशि जानने की यह विधि कारगर होती है. जानते हैं 12 राशियों में नाम के अनुसार आपकी राशि.



  • मेष  - अ,च, चू, चे, ला, ली, लू, ले

  • वृषभ -  उ, ए, ई, औ, द, दी, वो

  • मिथुन- के, को, क, घ, छ, ह, ड

  • कर्क- ह, हे, हो, डा, ही, डो

  • सिंह - म, मे, मी, टे, टा, टी

  • कन्या - प, ष, ण, पे, पो, प

  • तुला - रे, रो, रा, ता, ते, तू

  • वृश्चिक - लो, ने, नी, नू, या, यी

  • धनु  - धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा

  • मकर  - जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो

  • कुंभ -    गे, गो, सा, सू, से, सो, द

  • मीन - दी, चा, ची, झ, दो, दू


ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: मनुष्य की उन्नति और विनाश का कारण है ये एक चीज, संभलकर करें इस्तेमाल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.