Aries Personality: मेष राशि वाले जाखिम उठाने से नहीं घबराते, क्या आपकी भी है यही राशि
Mesh Rashi: ज्योतिष में 12 राशियों का वर्णन मिलता है. इन राशियों की अपनी अपनी विशेषता होती है. मेष राशि वाले कैसे होते हैं, इनकी खास और खराब बातें कौन सी होती हैं, जानते हैं.
Mesh Rashi: मेष राशि मंगल की राशि है. मंगल ग्रह मेष राशि के स्वामी हैं. ज्योतिष में मंगल ग्रह को बहादुरी का कारक माना गया है. मंगल के अधीन होने के कारण इस राशि वाले ताकतवर माने जाते हैं. चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, उनकी राशि मेष होती है. इस राशि की और क्या विशेषताएं हैं, जानें-
मेष राशि वाले जोखिम उठाने से नहीं घबराते हैं
मेष राशि में आने वाले लोग सभी राशियों में सबसे ज्यादा जोखिम उठाते है. वे किसी नए उद्दोग, नए काम की शुरुआत करने से नहीं डरते और हमेशा विपरीत परिस्थितियों में अपना काम साहस के साथ करते रहते है .
सच्चे और वफादार होते हैं मेष राशि के लोग
मेष राशि वाले जातक सच्चे व वफादार होते हैं. किसी की मजबूरी का फायदा नहीं उठाते और हमेशा दिल से मदद करते है. यह लोग रिशतों को भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं. मेष राशि के लिए यह माना जाता है कि वे हमेशा किसी भी परिस्थिति में शांत रहते है. कभी क्रोधित नहीं होते और किसी भी काम को जल्दी में नहीं करते .
टारगेट से भटकते नहीं
सकारात्मकता मेष राशि के लिए सबसे बड़ी पूंजी है. वे कभी अपने काम के लिए भगवान भरोसे नहीं रहते, अपनी पूरी मेहनत और लगन से कार्य को पूरा करते है और तबतक लगे रहते हैं जब तक उन्हे लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती है. मेष राशि भविष्य की ज्यादा चिंता नहीं करते और हमेशा वर्तमान में जीना पसंद करते है .
मेष राशि वालों का कमजोर पक्ष
- मन का भटकता है- मेष राशि वाले एक काम को लगातार ज्यादा समय तक नहीं कर पाते. उनमें निरंतरता का अभाव होता है और वे थोड़े समय में किसी भी काम से रुचि खो देते है. ये बहुत जल्द काम से ऊब जाते हैं.
- धैर्य की कमी- मेष राशि वालों में धीरज की कमी रहती है. यह जल्दी लोगों से मित्रता नहीं करते क्योंकि कई बार विशवास करने के कारण धोखा खा जाते है.
- एकांत में रहना अधिक रास आता है- मेष राशि वाले हमेशा लोगों के चहल- पहल से दूर रहते है. वे अकेले समय व्यतीत करना ज्यादा पसंद करते है , इनको लोगों से बातें करना पसंद नहीं है. एकांत में रहना इन्हे अधिक पंसद आता है.
यह भी पढ़ें- Shani Margi 2024: शनि मार्गी होते ही हो जाएंगे शक्तिशाली, शांत रखने के लिए काले कुत्ते से जुड़ा कर लें ये उपाय