नई दिल्ली: नव वर्ष की शुरूआत हो चुकी है. हर व्यक्ति इस नए साल में सुख समृद्धि की कामना करता है. सुख समृद्धि का संबंध आपकी राशि से भी होता है. हर व्यक्ति की अलग राशि होती है. इन राशियों का अपना चरित्र और गुण होता है, जो व्यक्ति के व्यवहार, वाणी, कार्य करने के तरीके और उसके जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव में भी दिखाई देता है. मेष राशि बारह राशियों में प्रथम राशि मानी जाती है आइए जानते हैं इस राशि के बारें में.


मेष राशि का परिचय


बारह राशियों में सबसे पहले आती है मेष राशि. इसका स्वामी मंगल होता है. यह एक चलित राशि है. इसका प्रतीक मेढ़ा है जो व्यक्ति की संघर्ष क्षमता को दर्शाता है. इस राशि के जातक आकर्षक होते हैं. व्यवहार में ऐसे व्यक्ति रूखे मिजाज के होते हैं. लेकिन साफ बात करने वाले और सिद्धांतवादी होते हैं.


मेष राशि वाले व्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं. समाज में ऐसे व्यक्ति सम्मान पाते हैं. मेष राशि के लोग निर्णय लेने में जल्दबाजी करते हैं. जिस कार्य को हाथ में लेते हैं उसे पूरा करके मानते हैं. इस राशि के लोग लालची नहीं होते हैं. दूसरों की मदद करने के लिए ऐसे लोग हमेशा तैयार रहते हैं.


बदला लेना नहीं भूलते


मेष राशि के लोग अपने साथ हुए बुरे को जल्द नहीं भूलते हैं. मौका मिलने पर ऐसे लोग जवाब जरूर देते हैं. भले ही कुछ समय बाद ये प्रतिक्रिया दें लेकिन देंगे जरूर. ये कभी किसी काम को अधूरा नहीं छोड़ते हैं. समय आने पर उसे पूरा जरूर करते हैं. ऐसे लोगों की कल्पनाशक्ति अच्छी होती है. ऐसे लोग गुस्सा जल्दी हो जाते हैं लेकिन शांत भी हो जाते हैं.


तारीफ सुनने के आदी


इस राशि के व्यक्ति तारीफ सुनने के आदी होते हैं. इस कारण ये हर कार्य को करने के लिए तैयार रहते हैं. ये हर तरह के काम को करने की क्षमता रखते हैं. इस कारण कभी कभी ऐसे लोग अपने आप को सर्वोपरि समझने की गलती कर बैठते हैं. इसके चलते आसपास के लोग ही उनके खिलाफ हो जाते हैं या फिर षडयंत्र करने लगते हैं.