Mesh Rashifal April 2024: मेष राशि वालों के लिए अप्रैल 2024 का महीना बढ़िया रहने वाला है. बिजनेस को लेकर महीने लाभदायक रहेगा. घर-परिवार में भी खुशियों भरा माहौल रहेगा. लेकिन स्वास्थ्य के प्रति आलस्य करना भारी पड़ सकता है. विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान देंगे. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं मेष राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.


मेष राशि अप्रैल 2024 मासिक राशिफल (Aries April 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): 08 अप्रैल तक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने मनी मैनेजमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है. 09 से 23 अप्रैल तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे बिजनस में नए इन्वेस्टर इंटरेस्ट दिखा सकते हैं और इस माह पार्टनरशिप में बिजनस शुरू करना ठीक ही लग रहा है.


22 अप्रैल तक मंगल की चौथी दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से इस महीने में बिजनस करने वाले लोगों के लिए सूटेबल टाइम है, अपने बिजनस को एक्सपेंड कर सकते हैं. 23 अप्रैल से मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने आपके बिजनस या न्यू वेंचर में ग्रोथ की बढ़िया संभावना है.

 

नौकरी-पेशा (Job-Career Horoscope): 12 अप्रैल तक द्वादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे जॉब प्रोफाइल में वर्कलोड बढ़ने की संभावना प्रबल है. 09 अप्रैल से बुध की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने में अपने ऑफिस में विशेष रिक्रूटमेंट करके आप पूरे स्टाफ को चेंज करने या इधर-उधर करना चाहेंगे. गुरु-शनि का 3-11 का सम्बध रहेगा. जिससे इस महीने में आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा, जिससे आपकी ऑथोरिटीज आपसे खुश रहेंगी।

 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): गुरु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने सामाजिक रूप से आपका परिवार सेवा और मदद के कार्यों से अपनी अलग ही चमक बिखेरेगा. 23 अप्रैल तक शुक्र उच्च के होकर द्वादश भाव में विराजित रहेंगे, जिससे इस महीने में घर परिवार के मिलकर सैर सपाटा करने के साथ खुशनुमा माहौल का रंग जम सकता है. 24 अप्रैल से आपकी राशि में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे कुटुंब में एकता का नया संचार होगा और परिवार के सभी लोग मिलजुल के हर काम को करेंगे.

 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):  गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से अपनी फेवरेट फेकल्टी के साथ किसी बड़े प्रॉजेक्ट पर स्टूडेंट्स बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकेंगे. 13 अप्रैल से सूर्य आपकी राशि में उच्च के होकर पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे रेगुलर स्टडीज और बढ़िया फिटनेस रखते हुए आप इस महीने कुछ बड़ा अचीव कर सकेंगे. 22 अप्रैल तक मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से लर्नर्स अपनी स्किल्स को तराशने के साथ काम में परफेक्शन लाते नजर आएंगे.

 

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): 22 अप्रैल तक मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से मानसिक और शारीरिक रूप से फिट और हिट रहने की ओर आपका पूरा ध्यान इस पूरे महीने रहेगा. 02 से 24 अप्रैल तक बुध वक्री रहेंगे जिससे कभी-कभार की आलस्य भी किसी छोटी समस्या को बढ़ा सकती है, सतर्क रहना होगा.


22 अप्रैल तक एकादश भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे आप व आपके माता-पिता लम्बे समय से किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो इस माह भी बात बनना मुश्किल ही लग रहा है.

 

मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi April 2024 Upay)


09 अप्रैल चैत्र नवरात्रि पर- आप स्कंदमाता की विशेष उपासना करते हुए ऊँ दुं दुर्गाय नमः मंत्र की 11 माला जाप करें. दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करें. 

23 अप्रैल हनुमान जयंती पर- एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी को केसरी सिंदूर व बूंदी के लड्डू चढ़ाकर गरीब बच्चों में बाटें.


ये भी पढ़ें: Shani Upay: मंगलवार को करें शनि के ये खास उपाय, साढ़ेसाती और शनि दोष से मिलेगी राहत
Disclaimer:
यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.