एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aries Monthly Horoscope December 2023: मेष राशि वाले दिसंबर में अनावश्यक यात्रा और निवेश से बचें, जानें मासिक राशिफल
Aries Monthly Horoscope 2023: मेष राशि वालों के लिए दिसंबर 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार व सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानें मेष का मासिक राशिफल (Masik Rashifal)
Mesh Rashifal December 2023: मेष राशि वालों के लिए दिसंबर 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. लेकिन इस मास सेहत का विशेष ध्यान रखें और शेयर बाजार आदि में निवेश करने से बचें. शुक्र-शनि का नवम-पंचम राजयोग रहने से इस समय विवाह के योग्य लोगों के हाथ पीले हो सकते हैं.आइए जानते हैं मेष राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Aries December 2023 Rashifal).
मेष व्यापार और धन (Aries Monthly Business Horoscope)
- महीने की शुरुआत से 24 दिसंबर तक सप्तम भाव में मालव्य योग रहेगा जिससे अपने बिजनस को नैतिक कानूनों के दायरे में रहकर चलाना इस महीने कोई आपसे सीखें.
- बुध का 27 दिसंबर तक सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा व गुरु की सातवीं व नौवीं दृष्टि सप्तम भाव व नवम भाव पर होने से कुछ महीनों से पीछे रहा हुआ आपका बिजनस इस महीने में आसानी से आगे बढ़ सकता है.
- 24 दिसंबर तक शुक्र-शनि का नवम-पंचम राजयोग रहने से इस माह मार्केटिंग से आगे आपको बढ़िया पब्लिसिटी और लाभ मिल सकते हैं.
- 13 दिसंबर से बुध वक्री होगे व धन भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे सलाह के बगैर म्यूचुअल फंड्स, शेयर बाजार वगैरह में निवेश इस माह ठीक नहीं होगा.
मेष राशि नौकरी-पेशा (Aries Monthly Job-Career Horoscope)
- महीने की शुरुआत से 15 दिसंबर तक अष्टम भाव में 28 दिसंबर से नवम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे इस महीने में आपकी अच्छी परफॉर्मेंस से जूनियर्स और सीनियर्स सभी राजी और इम्प्रेस होंगे.
- 27 दिसंबर तक मंगल-शनि दृष्टि सम्बध व केतु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जो भी गवर्नमेंट सर्वेंट्स अपने ट्रांसफर चाहते हैं तो आपका ये डिसीजन सही प्रूव नहीं हो सकता है.
- 16 दिसंबर से सूर्य-गुरु का नवम-पंचम राजयोग रहने से इस महीने में आपकी वर्किंग और मैनेजिरियल स्किल्स आपको एक अच्छा टीम लीडर बना सकती है.
- गुरु-शनि का 3-11 का सम्बध व 28 दिसंबर से मंगल-गुरु का परिवर्तन योग रहने आपका अपडेटेड रिज्यूम और आपका कॉन्फिडेंट एटिट्यूड इस महीने प्राइवेट जॉब आसानी से दिला सकता है.
मेष फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Aries Monthly Family and Love Horoscope)
- महीने की शुरुआत से 24 दिसंबर तक सप्तम भाव में मालव्य योग रहेगा जिससे आप चाहें तो हरेक रिश्ते में आपका सच्चा प्रेम और समर्पण सुख-शांति ला सकते हैं. ये ही आपके जीवन का इस महीने मूलमंत्र भी रहेगा.
- 24 दिसंबर तक शुक्र-शनि का नवम-पंचम राजयोग रहने से इस महीने में आप शादी की योजना बना सकते हैं और योजना को अमलीजामा पहनाया जा सकेगा.
- 24 दिसंबर तक शुक्र-बुध का 3-11 का सम्बध रहेगा व गुरु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेमी परिंदे अपने अपने पार्टनर के साथ दिल से जुड़े रहेंगे.
मेष राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Aries Monthly Education & Sports Horoscope)
- महीने की शुरुआत से 15 दिसंबर तक अष्टम भाव में 28 दिसंबर से नवम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे उच्च शिक्षण वाले विद्यार्थी और शिक्षार्थी बेस्ट परफॉर्मर्स देने की पूरी कोशिश कर पाएंगे.
- गुरु की पाचवीं दृष्टि व शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से अलर्ट और अवेयर मोड में रहिएगा. आपको स्कॉलरशिप या दूसरे बेनिफिट्स मिल सकते हैं.
- 16 दिसंबर से सूर्य का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कम्पिटिटिव कैंडिडेट्स का अपने बढ़िया फ्यूचर और रिजल्ट्स के लिए मेहनत और रिविजन पर पूरा ध्यान रहेगा.
मेष स्वास्थ्य और यात्रा (Aries Monthly Health & Travel Horoscope)
- महीने की शुरुआत से 27 दिसंबर मंगल-गुरु का षडाष्टक दोष व राहु की नौवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से इस महीने लापरवाह होकर अनावश्यक यात्रा परिवार को बर्बादी की ओर धकेल सकती है, जितना जरूरी हो उतना ही बाहर निकलें.
- शनि-केतु का षडाष्टक दोष व बुध-केतु का 4-10 का सम्बध रहने से आपको डल वीजन की शिकायत रह सकती है आप तुरंत डॉक्टर से मिलें.
मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi December 2023 Upay)
12 दिसंबर देव पितृकार्ये भौमवती अमावस्या के- 11 पीपल के पत्तो को गंगाजल से साफ धोकर श्रीराम का नाम लिखकर माला बनाकर हनुमान जी को पहनाए व केले का दान किसी गरीब को करें.
16 दिसंबर मलमास- अगर आप किसी विशेष कार्य की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो मलमास के दौरान प्रतिदिन भगवान विष्णु को केसर मिश्रित दूध दक्षिणावर्ती शंख में डालकर अर्पित करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बिजनेस
Advertisement